उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार कह रहे हैं कि वह राज्य को अगले 4 वर्षों में एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को पूरा करेंगे। यूपी सीएम ने हाल में ही एक इंटरव्यू के दौरान इस मुद्दे पर बातचीत की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया तो लोग तंज कसते हुए कई तरह के सवाल करने लगे।

योगी आदित्यनाथ से इंटरव्यू में किए गए ऐसे सवाल

डीडी न्यूज़ चैनल पर इंटरव्यू दे रहे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से पत्रकार द्वारा सवाल किया गया, “जब आप उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन इकोनामी बनाने की बात करते हैं तो किस तरह की चुनौतियों की बात आती है?” यूपी सीएम ने इसके जवाब में कहा कि कोरोना ने हमारे अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है।

यूपी सीएम ने नरेंद्र मोदी का किया जिक्र

यूपी सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था कोरोना की वजह से प्रभावित हुई, लेकिन पीएम मोदी की वजह से भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला देश बना है। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि अगर जिस तरह के मानक यूपी के लिए बनाए गए हैं, अगर उसी राह पर हम चलते रहे तो अगले 4 साल के अंदर यूपी 1 ट्रिलियन इकोनामी वाला राज्य बनेगा।

लोगों ने यूँ कसा तंज

महाराष्ट्र कांग्रेस सेवादल के टि्वटर हैंडल से पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 5 ट्रिलियन इकोनामी को लेकर दिए गए बयान का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा गया एक जैसी ही ऊर्जा। @PankajK17875218 नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपी देश का सबसे निर्धन राज्य है, वैसे आप हैं तो कुछ भी हो सकता है। @AmanAwa52829462 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि यूपी को $01 ट्रिलियन की इकोनॉमी बनाने की बात कर रहें हैं। मगर छात्रों के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहें, आप चाहे जो कर लें लेकिन अगर आप छात्रों का हक नहीं दे सकते हैं तो ये सब क्या करेंगे छात्र?

@Ravindr69690634 नाम के एक यूजर ने लिखा- किसी अर्थव्यवस्था के समग्र विकास की नींव भ्रष्टाचार मुक्त पर पड़ता है। आपके अधिकारी कमिशन,रिश्वत खोरी छोड़ने को तैयार नहीं। @AdivasiRaja नाम के एक यूजर ने पूछा,”जीरो कितने होते हैं बाबा, वो भी बताना?” @mshahi0024 नाम के एक यूजर लिखते हैं कि इनको भी ट्रिलियन रटा दिया गया है…अरे बाबाजी से पूछ लेते की लगभग 6 लाख करोड़ का जो विराट कर्जा यूपी में चढ़ा हुआ है। जिसका लगभग 40% कर्जा तो पीछले 6 साल में लिया गया है, वो कर्जा यही चुकाएंगे या हमारी अगली 3 पीढ़ियां ब्याज चुकाती रहेंगी? वैसे मोदी जी भी 2022 तक 5ट्रिलियन पहुंचाने वाले थे।