उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां तैयारियों में लग गई है। बैनर पोस्टर के जरिए जनता के बीच अपनी जगह बनाने प्रयास भी किया जा रहा है। एक तरफ समाजवादी पार्टी 300 यूनिट फ्री बिजली और 10 लाख नौकरियों का वादा करते हुए पोस्टर लगा रही है, वहीं इसमें बीजेपी भी पीछे नहीं है।
यूपी के साथ – साथ दिल्ली में भी बड़े-बड़े पोस्टर के जरिए योगी सरकार द्वारा किए गए काम को बताया जा रहा है। कांग्रेस बीजेपी के लगाए इन पोस्टरों पर निशाना साध रही है। कांग्रेस पार्टी के नेताओं का कहना है कि बीजेपी द्वारा लगाए जा रहे हैं पोस्टर झूठ का पुलिंदा है। इसी पर कांग्रेस युवा कमेटी के अध्यक्ष श्रीनिवास ने ट्वीट करते हुए नरेंद्र मोदी पर चुटकी ली है। उन्होंने लिखा कि, ‘पूरे देश में सरकारी पैसे से लगे योगी के विज्ञापनों को देखकर लगता है कि योगी जी खुद 2024 की तैयारी में है और मोदी को आडवाणी बनाने की। भला किसकी मजाल थी भाजपा में, कि मोदी से गुजरात न.1 राज्य का स्वघोषित तमगा छीने।’
श्रीनिवास के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए लिखा कि भाजपा में नेता बदल सकता है। आप अपना सोचिए जहां एक परिवार की चाकरी ही किस्मत है। हरिंदर पाल सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा कि मोदी जी मार्गदर्शक मंडल में जाने वाले हैं क्या? अपने गुरु लालकृष्ण आडवाणी के पास?
एक ट्विटर हैंडल से कमेंट आया कि तुम क्या पूरे देश में यही देखने के लिए घूम रहे हो की योगी जी ने कहां -कहां विज्ञापन लगवाए हैं और एक बात मन लिया की योगी जी मोदी जी की जगह ले लेते हैं। बीजेपी में ऐसा हो सकता है क्योंकि बीजेपी वंशवाद वाली पार्टी नहीं है कांग्रेस की तरह जिसमें पप्पू और राजमाता को कोई हटा पाए।@ABHISHE65695924 टि्वटर हैंडल से ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा गया कि, ‘पेट्रोल-डीजल की कमाई झूठी उपलब्धियों और प्रचार पर लुटाई जा रही।’
पूरे देश में सरकारी पैसे से लगे योगी
के विज्ञापनों को देखकर लगता है कियोगी जी खुद 2024 की तैयारी में है,
और मोदी को आडवाणी बनाने की..भला किसकी मजाल थी भाजपा में, कि मोदी से
गुजरात न.1 राज्य का स्वघोषित तमगा छीने? pic.twitter.com/GvVwKdTUc5— Srinivas B V (@srinivasiyc) July 13, 2021
@FaridabadLive टि्वटर हैंडल से योगी सरकार पर तंज कसते हुए लिखा गया कि अमेरिका में भी लगवाई हैं क्या या सिर्फ दिल्ली तक ही सीमित रहेंगें फ़िलहाल। एक यूजर ने योगी सरकार के काम पर सवाल उठाते हुए लिखा कि जब कोई काम ही नहीं किया तो यह है होर्डिंग क्यों? अब इसके सहारे जनता को मूर्ख बनाने की कोशिश कर रहे हैं।