यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के कई विधायक और मंत्री दूसरे दलों में शामिल हो गए। ऐसे में बीजेपी को एक करारा झटका लगा है। इसी बीच यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें वह अकेले बैठे नजर आ रहे हैं। उनकी फोटो को लेकर कई तरह की प्रतिक्रिया आ रही है।

कुछ यूजर सीएम योगी पर चुटकी लेते हुए कह रहे हैं कि कहीं योगी भी अखिलेश के साथ ना चले जाएं वहीं यूज़र ने कमेंट किया कि अब तो योगी जी अकेले ही बैठक किया करेंगे। कुछ लोग लिखने लगे कि ये दुनिया ये महफिल मेरे काम की नहीं। एक यूजर ने कमेंट किया कि चल अकेला, चल अकेला.. तेरा मेला पीछे छूटा राही चल अकेला।

पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह ने इस फोटो को शेयर कर कमेंट किया, “बचे हुए विधायकों के साथ बैठक करते मुख्यमंत्री जी।” अनुराग सिंह नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि योगी बाबा कह रहे होंगे कि आप सबका बहुत धन्यवाद। अब वक्त आ गया है मेरे गोरखपुर जाने का। मनमोहन ना के ट्विटर यूजर ने लिखा – तुम मुसीबत में अकेला है तो हैरत कैसी, हर कोई डूबती कश्ती से उतर जाता है।

आरके सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि बिछड़े सभी बारी बारी। दीपक नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – चल सन्यासी मंदिर में। अनुभव त्रिपाठी नाम के एक यूजर लिखते हैं कि ओ जाने वाले हो सके तो लौट के आना। प्रशांत पटेल नाम के एक यूजर ने लिखा कि मैं और मेरी तन्हाई अक्सर यह बातें करते..। अभिषेक बक्सी नाम के ट्विटर हैंडल से सीएम योगी चुटकी लेते हुए लिखा गया कि मैं मेजोरिटी लेकर चल रहा था जानिब- ए- मंजिल मगर, लोग सपा में जाते गए और कारवां लूटता गया।

प्रकाश नाम के एक यूजर ने लिखा कि इतने बड़े हॉल में अपना भी कोई होता तो हम भी मुस्कुराते और उसे अपना बनाते। शिवशक्ति तिवारी लिखते हैं कि चुनाव आते-आते अकेले ना रह जाए बाबा जी। प्रफुल्ल नाम के यूज़र ने लिखा – वक्त ने क्या हसीन सितम किया? जानकारी के लिए बता दें कि यूपी में चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। 10 फरवरी को पहला चरण शुरू होगा और उसके बाद 10 मार्च को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।