उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दावा कर रहे हैं कि एक बार फिर से उनकी सरकार आने वाली है। उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दिन भर कई ट्वीट किए जाते रहते हैं। इसी तरह उनके ट्विटर अकाउंट से ट्वीट आया कि फिर से आ रहे हैं महाराज जी। इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के सवाल पूछने लगे।
कुछ यूजर्स उनकी बात का समर्थन करने लगे तो वहीं कुछ यूजर ने पूछना शुरू कर दिया कि किधर आ रहे हैं। दरअसल योगी आदित्यनाथ के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक पोस्टर शेयर किया। जिसमें बताया गया कि उनकी सरकार में पिछली सरकार से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी गई है। इसी को लेकर सोशल मीडिया यूजर चुटकी लेने लगे।
पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने पूछा – मठ की ओर? सचिन नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, ” योगी आदित्यनाथ जी एनसीआरबी का डाटा नहीं देखते हैं क्या? जो मन आया वहीं ट्वीट कर देते हैं।” ज्ञानेंद्र चौधरी नाम के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया कि आ नहीं बल्कि जा रहे हैं महाराज जी। अनुभव सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा कि योगी जी आप यूपी के गौरव हैं। आपका आना तो तय है।
आशीष सिंह नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा – जो युवाओं को नौकरी देंगे हम उनको लाएंगे। जाहिद जाफरी नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं, ” गोरखपुर मठ आपका इंतजार कर रहा है। गुड बाय बीजेपी।” बाल मुकुंद नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि अब नही आएंगे। रमन नाम के यूजर ने लिखा – लौटकर आपको अपने मत जाना है इसलिए वहां की रंगाई पुताई शुरू कर दीजिए।
अशोक कुमार नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया, ” नहीं आ पाएंगे क्योंकि आप के विधायक और मंत्री समाजवादी पार्टी के साथ जा रहे हैं।” एहसान आलम नाम के एक ट्विटर यूजर ने पूछा – मठ की ओर या सन्यासी बाबा की तरह पहाड़ की ओर? धीरेंद्र सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा कि अब आप तो नहीं आने वाले हैं क्योंकि किसी को रोजगार मिलते नहीं दिखा। केवल पोस्टर और बैनर के जरिए आपने लोगों को 4 लाख नौकरी दी है। जानकारी के लिए बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। 10 मार्च को चुनाव के नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।