उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के समय से ही यूपी में आवारा जानवरों का मुद्दा छाया हुआ है। सरकार की ओर से कहा गया है कि जो भी लोग अपने जानवरों को छोड़ेंगे, उनके खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी विषय पर योगी आदित्यनाथ सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना से पत्रकार ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि तुम भी एक गाय पाल लो।
दरअसल, सुरेश खन्ना एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इस दौरान पत्रकार ने सुरेश खन्ना से सवाल किया कि गौशालाओं के अंदर गायों की बहुत दुर्दशा है? इसके जवाब में सुरेश खन्ना ने कहा, ‘आप भी एक गाय पाल लो, गाय से आप इतनी हमदर्दी दिखा रहे हो तो एक गाय आपको भी पाल लेनी चाहिए। अगर तुम्हें गाय से इतना ही प्रेम है तो..।’
यूजर्स के कमेंट्स : राजेश्वर ठाकुर नाम के एक यूजर ने योगी आदित्यनाथ सरकार को टैग करते हुए लिखा कि ऐसे नेता को तो पार्टी से बाहर निकाल दो। पवन नाम के एक यूजर लिखते हैं – ये नकली रक्षक हैं। सोशल वर्कर नाम के सोशल मीडिया हैंडल से कमेंट आया, ‘ इनको गौमाता से कोई प्रेम नहीं है, गौमाता बस वोट के लिए हैं।’ देव पाठक नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि क्या ऐसे मंत्री को योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में बने रहने का अधिकार है, जो सरकार की नीतियों के उलट बर्ताव कर रहा हो?
लाल यादव नाम के एक यूजर ने लिखते हैं कि इस तरह के लोग कहां से आते हैं? इम्तियाज आलम ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं, सड़क पर गाय छोड़ने वालों को सजा होगी पर मंत्री जी तो कुछ और ही बोल रहे हैं। चेतन पाठक ने लिखा – कुर्सी कुछ भी बुलवा सकती है, हनक ही कुछ अलग होती है। विकास नाम के एक यूजर ने सरकार पर कटाक्ष कर कहा कि गाय एक राजनीतिक पशु है, जो भाजपा मंडल के लिए वोट हथियाने का हथियार है।
Koo Appमा. प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी जैसा नेतृत्व किसी अन्य पार्टी में संभव नहीं है। सरकार के कामों का ही प्रतिफल है कि लगातार हमारी सरकार बन रही है।View attached media content– सुरेश कुमार खन्ना (@SureshKKhanna) 2 June 2022
आवारा पशुओं पर योगी सरकार का है यह फैसला : योगी आदित्यनाथ सरकार में पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान हाल में ही कहा है कि सरकार किसानों का ध्यान रखेगी लेकिन कसाईयों को नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि हर कोई जानता है कि आवारा पशु कौन छोड़ता है, जब तक गाय देती है तो उसे रखते हैं और दूध देना बंद करने पर उसे छोड़ दिया जाता है। इसके साथ उनकी ओर से कहा गया कि अब आवारा पशुओं को छोड़ने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
