उत्तर प्रदेश सरकार में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक पत्रकार को अपशब्द कहते नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर कर समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव समेत तमाम लोगों ने तंज कसा है और मुख्यमंत्री का जिक्र कर कटाक्ष किया है। बताया जा रहा है कि वीडियो यूपी के लखीमपुर खीरी में आयोजित एक कार्यक्रम का है।
स्वतंत्र देव सिंह का वीडियो वायरल
वीडियो में योगी के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह एक कार्यक्रम में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके आस पास बड़ी संख्या में लोग खड़े हुए हैं। इसी दौरान एक पत्रकार स्वतंत्र देव सिंह के पास पहुंचकर कुछ कहने की कोशिश करता है तो मंत्री भड़क गये और अपशब्द कह दिया। जिसका वीडियो वायरल है और अखिलेश यादव ने इस पर चुटकी ली है।
अखिलेश यादव ने ली चुटकी, सपा ने बोला हमला
वीडियो शेयर कर अखिलेश यादव ने कहा है, “बिगड़ रहे हैं शब्द संस्कार, अब जानेवाली है सरकार!” समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से वीडियो शेयर कर मुख्यमंत्री पर भी कटाक्ष किया गया है। सपा की तरफ से ट्वीट किया गया, “मुख्यमंत्री की भाषा से प्रेरणा लेने वाले मंत्रियों की भी वही भाषा! लखीमपुर में जल जीवन मिशन योजना के कार्यक्रम में यूपी सरकार के मंत्री कर रहे अभद्र भाषा का प्रयोग, शर्मनाक। जो शब्द खुद मुख्यमंत्री ही बोलते हो वही मंत्री भी सीखेंगे। भाजपा वालों को पहले अनुशासन और संस्कार का पाठ पढ़ना चाहिए।”
अन्य सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@scribe9104 यूजर ने लिखा कि राजनीतिज्ञों को सार्वजनिक जीवन में भाषा और व्यवहार की मर्यादा रखनी चाहिए। मुख्यमंत्री के करीबी वरिष्ठ मंत्री की यह भाषा कहीं से भी स्वीकार योग्य नहीं है। संबंधित व्यक्ति यदि चाहे तो माननीय मंत्री को अवमानना के लिए अदालत में घसीट सकता है। @PalAshok12 यूजर ने लिखा कि जब मनुष्य हताश और निराश होता है तो वो ऐसे ही शब्दों का प्रयोग करता है।
एक यूजर ने अखिलेश यादव पर ही तंज कस दिया। @SafiyaA29442267 यूजर ने लिखा कि जिस ताकत के साथ अखिलेश यादव ऐसी कमरों में बैठकर जनता के लिए आवाज उठा रहे हैं और बीजेपी को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं, उससे साफ जाहिर हो रहा है 2024 में बीजेपी 70 सीटो पर सिमट जाएगी और सपा 6 से 7 का आंकड़ा छू सकती है।
@manoj_kunda यूजर ने लिखा कि मंत्री जी, बाबा के करीबी हैं इसीलिए घमंड सर चढ़कर बोल रहा है।
यह भी पढ़े:
अलाव में आलू भुनते हुए फोटो शेयर कर स्वतंत्र देव सिंह ने ली चुटकी- आलू भुना, लेकिन सोना न बन सका
वर्दी पहन ली तो भगवान बन गये? डिप्टी SP ने नेता को मारा थप्पड़, वायरल वीडियो पर भड़के लोग