योगी आदित्यनाथ सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, सूर्य प्रताप शाही अलीगढ़ में काम का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान देरी से आने पर अपनी ही पार्टी के विधायक पर बरस पड़े। बीजेपी विधायक अनिल पराशर को डांटते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि सोते रहते हैं इसलिए अधिकारी हरामखोरी करते हैं।
जायजा लेने पहुंचे थे मंत्री
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही शुक्रवार यानी 14 अक्टूबर को आजमगढ़ में लाल डिग्गी स्थित हैबिटेट सेंटर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक कर सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। जिसके बाद उन्होंने इस स्मार्ट सिटी के तहत समुद्री कृत किए जा रहे प्राचीन अचल सरोवर का निरीक्षण किया।
अपने ही विधायक को लगाई डांट
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही जायजा ले रहे थे। इस बीच सांसद सतीश गौतम सरोवर की विशेषता बता रहे थे। जिसके बाद वहां पर कोल विधायक अनिल पाराशर भी पहुंच जाते हैं। विधायक को देखते ही सूर्य प्रताप शाही नाराज हो जाते हैं। जिसके बाद वह गुस्साते हुए कहते हैं कि, ‘बहुत देर करते हो, बहुत देर तक सोए रहते हो। ये अधिकारी जिस तरह से करते हैं…, जब जनप्रतिनिधि देर तक सोएंगे तो अधिकारी हरामखोरी करेंगे। यह कोई नई बात नहीं है। जहां जनप्रतिनिधि जागरूक नहीं होगा तो वहां यह सब लोग खा जाएंगे।’
वीडियो वायरल
इस वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लोग सूर्य प्रताप शाही की तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि अगर इसी तरह मंत्री पर लिए लोग काम करने लगेंगे तो जनप्रतिनिधियों की हालत ठीक हो जाएगी।
मंत्री ने अधिकारियों को भी लगाई फटकार
सूर्य प्रताप शाही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान वह अलीगढ़ के प्रसिद्ध गिलहराज मंदिर दर्शन करने भी गए। वहां पर उन्हें काफी गंदगी दिखाई दी। मंदिर के आसपास फैली गंदगी को देखकर मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाई। मीडिया से बातचीत के दौरान सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि योगी आदित्यनाथ द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि मंत्री समूह अपने परिवार के मंडलों में जाएंगे और वहां पर अति वर्षा और बाढ़ की वजह से जो क्षति हुई है। उसके राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे।