उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान छुट्टा पशुओं का मुद्दा गरमाया हुआ था। इस समस्या से निजात पाने के लिए दुग्ध एवं पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने एक ऐसी तरकीब बताई कि सोशल मीडिया यूजर्स मजे लेने लगे। दरअसल, उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता गोबर उठाएंगे और उनका दूध भी पिएंगे। उनके इसी बयान पर यूजर्स कहने लगे कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं को नौकरी मिल गई है।

धर्मपाल सिंह का बयान : उत्तर प्रदेश छुट्टा जानवरों की समस्या से निजात पाने के लिए धर्मपाल सिंह ने कहा कि गौशाला की जमीन पर जिन माफियाओं ने कब्जा किया है, उन्हें हटा करके गायों की व्यवस्था करेंगे। उन्होंने अपनी बात को बढ़ाते हुए कहा कि अभी छुट्टा गाय का गोबर, मूत्र और दूध हमें नहीं मिलता है। इसके साथ उन्होंने कहा कि गौशालाओं मैं बीजेपी कार्यकर्ता छोटा गायों का गोबर उठाएंगे और उनका दूध भी पियेंगे।

यूजर्स ने यूं लिए मजे : रेहान नाम के एक टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया, ‘ योगी के मंत्री की इस घोषणा से बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई होगी। यूपी में जीत दिलाने का उन्हें तोहफा मिला है।’ सूरज सिंह लिखते हैं कि केवल कार्यकर्ता ही क्यों? बीजेपी के नेताओं को भी यह काम करना चाहिए। गोविंद सिंह ने कमेंट किया – मंत्री पद संभालते ही इन्होंने मास्टर स्ट्रोक वाला बयान दिया है।

विश्वास सिंह नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट आया, ‘ यह लोग जो लोग रोजगार के लिए परेशान थे, गोबर उठाओ और मौज करो।’ पीयूष तोमर ने लिखा – बीजेपी कार्यकर्ता गोबर उठाएंगे और दूध पिएंगे, बरहाल अब दो रुपए दिहाड़ी ट्वीट करने से गोबर उठाने तक हुए प्रमोशन के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को ढेर सारी बधाई।’

शादाब रजा अंसारी हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट करते हैं कि चलो भाई हम लोगों को तो नहीं लेकिन भाजपा के कार्यकर्ताओं को गोबर उठाने की नौकरी मिल गई है। संदीप शुक्ला नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘ चलिए कुछ तो रोजगार मिल गया मेहंदी कार्यकर्ताओं को।’ मुकेश कुमार लिखते हैं कि ठीक है बीजेपी के कार्यकर्ता को ही सही, इस सरकार में किसी को तो नौकरी के लायक समझा गया।