यूपी चुनाव से पहले सत्ता पर काबिज योगी आदित्यनाथ सरकार का दावा है कि उन्होंने अपने द्वारा किए गए सभी वादों को पूरा किया है। ऐसे में योगी सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने एक ट्वीट के जरिए दावा किया कि केवल उद्योग से ही प्रदेश में करीब 2 करोड़ को रोजगार दिया गया है। उनके इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रिया देने लगे।

दरअसल उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए लिखा – योगी सरकार में बिजली भी है और नौकरी भी। इसके लिए इन्वेस्टमेंट जरूरी होता है। केवल नोएडा में ही 17927 हजार करोड़ का निवेश हुआ। अकेले उद्योग से ही दो करोड़ से ज्यादा नौकरियां दिलाई हैं और बबुआ तुम शेखचिल्ली की तरह युवाओं को 22 लाख दिलाने का झांसा दे रहे हो। मंत्री के इस ट्वीट पर यूजर्स मजे लेते नजर आए।

कुछ यूजर्स ने चुटकी भरे अंदाज में लिखा कि हमें आज ही पकड़ कर नौकरी दी जा रही थी लेकिन हमने मना कर दी। एक यूजर ने कमेंट किया कि नौकरी पाने से बचने के लिए तीन युवक यूपी छोड़कर कहीं और चले गए। मंत्री के इस ट्वीट के सोशल मीडिया पर इस तरह के कॉमेंट्स की बाढ़ आ गई।

SBSP के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने लिखा कि भाजपा झूठ बोलने की फैक्ट्री है, इस फैक्टरी के पीएम, सीएम, मंत्री, नेता तो झूठ बोलते हैं। यूपी के युवाओं को 70 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया था लेकिन वह भी जुमला निकला। दो करोड़ युवाओं को नौकरी तो दिए नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश में 16 लाख से ज्यादा लोगों की नौकरी छीन चुके हैं। पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह ने बीजेपी पर तंज कसते हुए लिखा कि हमने यूपी में दो करोड़ नौकरियां दी हैं – इतना बोलने के बाद तो बेचारी जीभ कटकर गिर जाना चाहती होगी।

रणविजय सिंह नाम के एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि यूपी बिहार बॉर्डर पर कुशीनगर जिले के तीन बेरोजगार पकड़े गए। कल रात से आई नौकरी की लहर से बचने को तीनों भाग रहे थे। तीनों पर उचित कार्यवाही करते हुए तहसीलदार बनाया गया। जोहा खान नाम की एक ट्विटर यूजर लिखती हैं – अगर कोई भी बेरोजगार सरकार द्वारा दी जा रही नौकरी करने से मना करता है तो उस पर उचित कार्रवाई की जा रही है। आरती शर्मा नाम की एक ट्विटर यूजर लिखतीं हैं कि यूपी में लोगों को पकड़ पकड़ कर नौकरियां दी जा रही हैं लेकिन कोई नौकरी लेने को तैयार नहीं है।