3 दिन के उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने पंचूर गांव में पहुंचकर अपने मां सावित्री देवी से मुलाकात की। मां के पास पहुंचते ही सीएम योगी ने उनसे पूछा कि आपने मुझे पहचान लिया। जिस पर उनकी मां ने जवाब दिया। सालों बाद अपने बेटे को देखकर सावित्री देवी बेहद खुश नजर आ रही थी। मां और बेटे के वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
दरअसल, यूपी सीएम जब मां के पास पहुंचे तो उन्होंने सवाल किया कि क्या आपने मुझे पहचान लिया है? इस पर उनकी मां ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘हां’। सीएम योगी सालों बाद अपने पैतृक निवास पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात की ओर अपने से बड़ों का आशीर्वाद भी लिया। अपने घर पहुंचे सीएम योगी को देखने के लिए गांव के लोग भी काफी उत्सुक नजर आ रहे थे।
मां और बेटे के वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं : नीलम नाम की एक ट्विटर यूजर लिखती हैं कि यह कैसा अजीब सा सवाल है? मां कभी अपने बच्चे को भूल भी सकती है क्या। अब्दुल मलिक नाम के एक युवक द्वारा लिखा गया – दुनिया कुछ भी कहे.. दो बार के मुख्यमंत्री की मां इतनी साधारण घर में रह रही हैं। यह बहुत बड़ी बात है। इस बात से पता चलता है कि सरकारी पैसे का दुरुपयोग नहीं किया गया।
पैर छूकर योगी ने मां से क्या कहा? : सीएम योगी की बहन शशि ने एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए बताया कि जब योगी ने अपनी मां का आशीर्वाद लिया तो उन्होंने कहा कि सबसे पहले गो सेवा कीजिए, बाकी जनता की सेवा इतना करो कि जनता याद करती रहे। वहीं जब उनकी बहन से पूछा गया कि उन्होंने क्या खाना खाया तो मुस्कुराते हुए उनकी बहन ने बताया कि जो सब ने खाया, वहीं उन्होंने भी खाया।
यूपी चुनाव से पहले मां को लेकर योगी ने कही थी ऐसी बात : यूपी चुनाव के दौरान एक टीवी चैनल से बात कर रहे हैं योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि 2 साल पहले मेरे पिताजी का निधन हुआ था। उसके बाद मैं नहीं जा पाया था। मैं तब से भय के मारे भी और संकोच के मारे बात नहीं कर पाया। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा था कि आज वह जो कुछ भी हैं, अपनी मां की वजह से ही हैं। यह सब कहते हुए वह भावुक भी हो गए थे।