उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हाल में ही खुले लुलु मॉल को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसको लेकर एक बयान दिया। जिस पर समाजवादी पार्टी के मुखिया व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कमेंट किया। अखिलेश के कमेंट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी रिएक्शन दे रहे।

अखिलेश यादव ने यूं कसा तंज : सपा प्रमुख की अपनी सोशल मीडिया हैंडल के जरिए ट्वीट किया, ‘अब तो मान्यवर स्वंय कह रहे हैं कि मॉल पर कोई राजनीति कर रहा। जनता कह रही है, जब लगाम आपके हाथ में है तो और कौन सत्ता का सूत्रधार हो सकता है या फिर सत्ता के धागे किसी और के हाथ में है।’

योगी आदित्यनाथ ने दिया यह बयान : यूपी सीएम ने लुलु मॉल विवाद पर कहा कि, ‘ लखनऊ में एक मॉल खुला है, वह माल अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान को लेकर काम कर रहा है। उसको लेकर राजनीति का अड्डा बनाना, सड़कों पर प्रदर्शन करना, यातायात को बाधित करना गलत है।’ इसके साथ योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि बार-बार लखनऊ प्रशासन से कहा गया है कि अराजकता की स्थिति पैदा करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाए।

अखिलेश के बयान पर लोगों की प्रतिक्रियाएं : मनीष शर्मा के नाम के टि्वटर यूज़र ने सवाल किया कि कहीं यह समाजवादी पार्टी की साजिश तो नहीं है? मानव नाम के एक ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया – लुलु मॉल में यादवों का पैसा ज्यादा लगा हुआ है क्या? जो आपको इतनी ज्यादा पीड़ा हो रही है। आदर्श नाम के एक यूजर ने लिखा कि जैसे आप सीएम थे लेकिन सत्ता आजम खां चलाते थे।

नमाज अदा करने वाले की हुई पहचान : लुलु मॉल के उद्घाटन के 4 बाद ही वहां से एक वीडियो सामने आया था। जिसमें चार लोग नमाज पढ़ते हुए दिखाई दिए थे। इस विषय पर आपत्ति जताते हुए हिंदू संगठनों ने कहा था कि अगर मॉल में नमाज हुई है तो हनुमान चालीसा भी होगा। जानकारी के लिए बता दें कि लुलु मॉल में नमाज अदा करने वाले चार युवकों की पहचान कर ली गई है। पकड़े गए चारों युवक मुस्लिम समुदाय से आते हैं।