यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दल अपने मुद्दे को धार देने में लग गई हैं। विपक्षी दल जहां ओबीसी पॉलिटिक्स, महंगाई और कोविड के दौरान हुई अव्यवस्थाओं के जरिए चुनाव साधने की कोशिश में लगा है, वहीं सत्ता में बैठी योगी आदित्यनाथ सरकार अपने किए गए कामों का बखान करने में लगी हुई है। उत्तर प्रदेश इलेक्शन पर एक इंटरव्यू के दौरान योगी आदित्यनाथ ने एंकर के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि आपने भी मान लिया है कि यूपी में बीजेपी सरकार आएगी।

आज तक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम ‘ पंचायत आज तक’ में पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पर उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए। साथ ही उन्होंने अपने विपक्षी पार्टियों पर भी जमकर हमला बोला था। हाल में ही लिए गए इस इंटरव्यू की शुरुआत करते हुए एंकर अंजना ओम कश्यप ने कहा कि योगी जी पहले के वक्त में साधु संत योगी राजा को आशीर्वाद देते थे सत्ता के राजसिंहासन पर बैठने की, लेकिन आपने यह रवायत बदल दी? आप योगी जी है या राज योगी? इसका जवाब देते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं योगी भी हूं और कर्म योगी भी हूं।

इस पर एंकर अंजना ओम कश्यप ने कहा कि कर्मयोगी का सबसे बड़ा इम्तिहान शुरू होने वाला है। और वह इम्तिहान आप कैसे आश्वस्त है कि आप गिने चुने नेताओं में शामिल होंगे जो मुख्यमंत्री 5 साल रहे और दोबारा सत्ता में आ पाए? इस सवाल का जवाब सीएम योगी ने मुस्कुराते हुए दिया। उन्होंने कहा कि, ‘ मैं धन्यवाद दूंगा कि आपने स्वीकार किया कि भाजपा दोबारा सरकार में आ रही है। ‘ सीएम योगी के जवाब पर कार्यक्रम में बैठे सभी लोग खिलखिला कर हंसने लगे।

इस पर अंजना ओम कश्यप ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैंने पूछा? इस पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि और आपकी यह बात सच होगी। इस बात पर अंजना ओम कश्यप ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने यह पूछा है सर? स्पिन मत दीजिए योगी जी। इस पर उन्होंने कहा कि आपके मुंह से यह शब्द निकले हैं तो मुझे लगता है यह सत्य होगा।

बता दें कि इसी कार्यक्रम में पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी सरकार ने यूपी को पीछे कर दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश को आखिरकार क्या दिया? यह मेनिफेस्टो नहीं बनाते हैं, मनीफेस्टो बनाते हैं।