पिछले दिनों करहल विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार करने के लिए समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव पहुंचे थे। इस दौरान लंबे वक्त के बाद मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव एक साथ में दिखे थे। बस में सवार तीनों नेताओं में से मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव कुर्सी पर बैठे लेकिन शिवपाल यादव खड़े ही दिखाई दिए थे। इस पर सीएम योगी से लेकर बीजेपी के तमाम नेताओं ने चुटकी ली थी।
“हम तीनों साथ में बैठे थे तो…”: ABP न्यूज को दिए इंटरव्यू में जब शिवपाल यादव से सवाल पूछा गया कि सीएम योगी ने कहा है कि अगर दुर्दशा का जीता-जागता नमूना देखना है तो शिवपाल यादव को देखें, जिनको कुर्सी तक नसीब नहीं हुई और हत्थे पर बैठा दिया गया? इस पर शिवपाल यादव ने कहा कि हम तीनों साथ में बैठे थे तो प्रदेश के लोगों को कितना अच्छा लग रहा था।
“बीजेपी के पास कुछ बचा नहीं”: शिवपाल यादव ने कहा कि इससे ज्यादा सौभाग्य हम लोगों का क्या हो सकता है कि हम परिवार के मुखिया के बगल में बैठें और मुखिया हमारे बगल में बैठें। हम तो नेता जी (मुलायम सिंह यादव) को अपना नेता मानते रहे हैं हमेशा मानते रहेंगे। जब जनता के सामने हम साथ में थे तो जनता कितनी खुश हो रही थी। बीजेपी के पास कुछ बचा नहीं है इसलिए ऐसी बातें कर रहे हैं।
शिवपाल यादव ने कहा कि बीजेपी को तकलीफ इस बात की है कि हम लोग एक कैसे हैं? हम करहल जीत रहे हैं, जसवंत नगर जीत रहे हैं और हम सरकार बना रहे हैं। अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। पहले और दूसरे चरण में हमें समर्थन मिला है, तीसरे चरण में तो बीजेपी का सफाया हो जायेगा।
बता दें कि तीसरे चरण की वोटिंग से पहले शिवपाल सिंह यादव ने इटावा में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की। मुलाकात की तस्वीर को शेयर करते हुए शिवपाल यादव ने ट्विटर पर लिखा कि ‘हम सभी की प्रेरणा व ऊर्जा के स्रोत आदरणीय नेताजी से आशीर्वाद लिया।’ शिवपाल यादव जसवंतनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। गौरतलब है कि 20 फरवरी को तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग हुई है।
