फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को लेकर कुछ राज्यों में विरोध जारी है। इस फिल्म को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। कुछ राज्यों में इसे बैन किया गया है तो तो कुछ राज्यों में इस फील को टैक्स फ्री कर दिया गया है। मध्यप्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी इस मूवी को टैक्स फ्री कर दिया गया है। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी। यूपी सीएम के ट्वीट करते ही लोगों ने रिएक्शन देने शुरू कर दिए।

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ट्ववीट

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया,”The Kerala Story’ उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री की जाएगी।’ इस ट्वीट के आते ही कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स यूपी सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कमेंट किया तो वहीं कुछ लोग सरकार पर भड़कते हुए कई तरह के सवाल करने लगे। सवाल करने वाले लोगों का कहना है कि सरकार ऐसे मुद्दों को जरुरत से ज्यादा तवज्जो दे रही है।

सोशल मीडिया यूज़र्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

@Shibli04756 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,’हर चुनाव से पहले एक प्रोपगेंडा फ़िल्म बनकर तैयार हो जाती है ताकि एक समुदाय को दूसरे समुदाय के किलाफ़ भड़काया जाए।’ @ChandanSharmaG नाम के एक यूजर लिखते हैं- आपका बहुत बहुत धन्यवाद योगी बाबा, उम्मीद करते हैं कि 2029 में आप भारत के प्रधानमंत्री बनकर सनातन धर्म के भगवा ध्वज को आगे बढ़ाएंगे। @aneesspeak नाम के एक यूजर कहते हैं,’योगी जी उत्तर प्रदेश जनता के लिए डेली लगने वाली चीज़ों को फ्री कर दे तो कोई बात हुई।मूवी फ्री करने से प्यारी जनता का क्या फायदा,उल्टा नुकसान है।’

@sanjay43210 नाम के एक यूजर ने कहा कि अच्छा है प्रदेश का माहौल बिगड़ेगा तभी तो आपकी संभावनाएं बढ़ेंगी। @TajinderSTS नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया,’आपके इस निर्णय से भारतवासी आईएसएस की सच्चाई जान सकेंगे।’ @ChillamChilli नाम के एक यूजर ने कहा- योगी जी, बंगाल वालों को भी यहीं दिखा देना। @Anita_meena2 नाम के एक यूजर ने कहा कि क्या जमाना आ गया है मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को फिल्मों का प्रमोशन करना पड़ रहा है।

जानकारी के लिए बता दें कि ‘द केरल स्टोरी’ की कहानी लड़कियों के धर्मांतरण और उन्हें आतंकी संगठन आईएसएस से जोड़ने की कहानी को दिखाती है। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद पश्चिम बंगाल में बैन कर दिया गया। जबकि, तेलंगाना में थिएटर्स से फिल्म को हटा दिया गया। तमिलनाडु में अब तक फिल्म रिलीज नहीं हो पाई है।