यूपी विधानसभा चुनाव में महिलाओं की भागीदारी विषय पर आज तक न्यूज़ चैनल पर आयोजित एक चर्चा में बसपा नेता यूपी की मंत्री पर भड़क गए। दरअसल योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह ने बीएसपी को बहुजन समाजवादी पार्टी कह दिया था, जिससे विवाद की स्थिति बन गई थी।

बसपा प्रवक्ता धर्मवीर चौधरी ने स्वाति सिंह से नाराजगी जाहिर की और कहा कि आपकी डबल इंजन की सरकार है तो गलत लोगों पर कार्रवाई करिए। स्वाति सिंह ने कहा, कार्रवाई चल रही है। नसीमुद्दीन सिद्दीकी के घर की कुर्की हो गई है। बीएसपी प्रवक्ता ने पूछा, कौन नसीमुद्दीन सिद्धकी तो एंकर ने कहा आप अपनी ही पार्टी के नेता रहे व्यक्ति को भूल गए? अब वह कांग्रेस में हैं।

चौधरी ने कहा, बीजेपी में 40% रेपिस्ट सांसद और विधायक हैं। पहले उन्हें बाहर निकालिए। इस पर स्वाति सिंह ने कहा, यह मंच आपके लायक है ही नहीं। नसीमुद्दीन सिद्दीकी के विषय पर दोबारा सवाल किए जाने पर चौधरी ने कहा, मैं कचरे के बारे में बात करके अपनी जुबान खराब नहीं करना चाहता हूं।

एंकर ने जब कांग्रेस प्रवक्ता शुचि विश्वास श्रीवास्तव से नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हम सबको महिलाओं, नौजवानों और बेरोजगारी को लेकर बात करनी चाहिए।

मायावती के नेता बोले, सत्ता के लिए किसी से भी मिलाया जा सकता है हाथ

इस पर स्वाति सिंह ने कहा कि छोटी-छोटी बच्चियों को गाली देने वाले को कांग्रेस ने शरण दिया है।