योगी आदित्यनाथ दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इस जीत के बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। सिर्फ बीजेपी के कार्यकर्ताओं में ही नहीं बल्कि सीएम योगी आदित्यनाथ के परिवार में भी खुशियां मनाई गई। चुनाव के बाद सीएम योगी ने कहा कि नतीजे आने के बाद वह मां से मिलने जाएंगे। हालांकि योगी आदित्यनाथ का पूरा परिवार टीवी पर उनके शपथ ग्रहण समारोह को देखने की तैयारी कर रहा है।

यूपी में भाजपा की जीत पर क्या बोलीं योगी आदित्यनाथ की बहन? यूपी में भाजपा की जीत के बाद ABP न्यूज के इंटरव्यू में सीएम योगी आदित्यनाथ की बहन ने कहा कि “हम सभी यही चाहते थे कि दोबारा मुख्यमंत्री बनते हुए हम उन्हें देख पाएं। हम उनसे 2017 से पहले मिले थे, जब वह प्रचार करने यहां आए थे। हमारे घर पर सभी खुशियां मना रहे हैं और मां को मिठाई खिला रहे थे।”

“मां से मिलने आएंगे तो मैं भी मिलने जाऊंगी”: सीएम योगी की बहन शशि पयाल ने कहा कि कि “अगर वह (सीएम योगी) मां से मिलने आएंगे तो हम सभी भी उनसे मिलने मां के घर जाएंगे। हमें भी उनसे मिलकर खुशी हो जाएगी। जिस दिन शपथ ग्रहण होगा, उस दिन मैं मां के पास जाऊंगी और मां के साथ ही रहूंगी। मैं पूरी यूपी वालों को धन्यवाद कहना चाहूंगी कि उन्होंने एक बार फिर योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाया है।”

“क्या प्रधानमंत्री बनेंगे सीएम योगी?” क्या आप उम्मीद करते हैं कि अगली बार पीएम पद के दावेदार योगी आदित्यनाथ हो सकते हैं? इस पर शशि पयाल ने कहा कि “जब तक मोदी देश को चला रहे हैं, तब तक मोदी जी ही चलाएंगे। अगर मोदी जी अपना कार्यकाल, अपने हाथों से दे देंगे तो योगी आदित्यनाथ देश भी चलाएंगे।”

बता दें कि शशि उत्तराखंड के कुठार गांव में रहती हैं और नीलकंठ महादेव मंदिर के पास पूजा सामग्री व प्रसाद की दुकान चलाती हैं। युवावस्था में ही संन्यास लेने के बाद से ही योगी आदित्यनाथ ने परिवार वालों से दूरी बना ली थी। इस पर योगी आदित्यनाथ की बहन का कहना है कि वे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। जैसे उनकी नजर में सब हैं, हम सभी भी उसी तरह हैं।

गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा को दोबारा सरकार बनाने के लिए बहुमत मिला है. भाजपा ने 255 सीटों पर जीत दर्ज की है. हालांकि शपथ ग्रहण समारोह कब होगा इसको लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है जबकि सपा ने शिवपाल यादव को नेता प्रतिपक्ष बना दिया है.