उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए एक रैली में कहा कि बुलडोजर बोलता नहीं बल्कि बोलती बंद कर देता है। अपनी जनसभाओं के दौरान यूपी सीएम सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर हमला करने में पीछे नहीं हैं। एक इंटरव्यू के दौरान यूपी सीएम ने बताया कि वह अगर दोबारा सीएम बने तो सबसे पहला काम क्या करेंगे। इसके साथ उन्होंने अखिलेश पर भी तंज कसा।

‘एबीपी न्यूज़’ चैनल पर हुए एक इंटरव्यू के दौरान एंकर रुबिका लियाकत के एक सवाल पर योगी आदित्यनाथ ने बताया कि अगर वह दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे तो सबसे पहले हमारी तरफ से जो लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी किया है, उसपर काम करेंगे। इसके साथ ही हमारा बुलडोजर भी चलेगा और लोक कल्याणकारी काम भी आगे बढ़ेगा।

अखिलेश यादव पर कसा तंज : अखिलेश यादव के सीएम बनने को लेकर सवाल किया गया तो योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘ मैंने सोशल मीडिया पर देखा है कि उन्होंने 11 मार्च को इंग्लैंड का टिकट बुक करा लिया है। वह इंग्लैंड में जाकर शपथ लेना चाहते होंगे।’ इसके साथ उन्होंने हंसते हुए कहा कि मेरे पास उनकी सारी जानकारी आ जाती है।

अयोध्या से क्यों नहीं लड़े चुनाव? : राम नगरी से चुनाव ना लड़ने के प्रश्न पर योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि अगर मैंने गोरखपुर छोड़कर अयोध्या से चुनाव लड़ा होता तो लोग तंज कसते हुए कहते कि गोरखपुर से भाग गए। इसलिए मैं अपनी परंपरागत सीट से चुनाव लड़ रहा हूं। अयोध्या से टिकट ना मिलने वाली बात को लेकर यूपी सीएम ने कहा, ‘मुझे पार्टी जहां भेजती मैं वहां से लड़ता लेकिन मेरी भी इच्छा गोरखपुर से ही लड़ने की थी।’

जानकारी के लिए बता दें कि विपक्ष के कई नेताओं ने सीएम योगी के गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने पर कहा था कि बीजेपी ने उन्हें अयोध्या और मथुरा से टिकट ही नहीं दिया। गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव में 5 चरणों के मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब दो चरणों का चुनाव बाकी है। चुनाव के अंतिम चरण को लेकर पार्टियां पूरी मजबूती से चुनावी दंगल में लड़ रही हैं।