Year Ender 2024: साल 2024 खत्म होने को है। दो दिन बाद हम नए साल का स्वागत करेंगे। नए साल के स्वागत को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं। हालांकि, वे 2024 की खट्टी-मीठी यादों को भी सेलिब्रेट करना चाहते हैं। इस साल सोशल मीडिया पर कई कंटेंट और खबर ऐसे आए जिन्होंने हमें हंसाया, रुलाया, चौंकाया साथ ही कुछ ने गुस्सा भी दिलाया।
सभी बड़ी घटनाओं और वायरल कंटेंट का जिक्र
इन्हीं खट्टी-मीठी इवेंट्स को एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने गाने में बड़े ही खूबसूरत ढंग से पिरोया है। इंफ्लूएंसर ने अपने इस्टाग्राम हैंडल पर ‘The 2024 Song’ कैप्शन के साथ गाना शेयर किया है, जिसमें साल की सभी बड़ी घटनाओं और वायरल कंटेंट का जिक्र है।
गाने में मालदिव को लेकर साल के शुरू में हुए विवाद से लेकर इस्रो का सोलर मिशन, अयोध्या के राम मंदिर, डॉली चायवाला, पूनम पांडे का फेक कैंसर न्यूज, अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की ग्रैंड वेडिंग, बदो-बदी गाना, केजरीवाल का जेल जाना, लोकसभा चुनाव, NEET Scam, इंडिया का 13 साल बाद वर्ल्ड कप जीतना, विनेश फोगाट, पैरालंपिक, स्त्री-2, स्वामी अनिरुद्धाचार्य, दिलजीत दोसांझ, यूएस इलेक्शन, गुड मॉर्निंग पाइनेप्पल और ग्रैंड मास्टर गुकेश तक का जिक्र है।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए वीडियो को अब तक दो मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग क्रिएटर की तारीफ करते दिख रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके कहा, “आखिरकार वो गाना आ ही गया जिसका इंटरनेट पूरे साल इंतज़ार करता है।” दूसरे यूजर ने कहा, “सबसे प्रतीक्षित वीडियो यहाँ है।” तीसरे ने लिखा, “जूस पिलादो, मोसंबिका कहां है बहन।”
यह भी पढ़ें – Year Ender 2024: अनंत-राधिका की वेडिंग से भी ज्यादा Viral रही बिहार के इस शख्स की शादी, शायद ही किसी ने नहीं देखा होगा Video
गौरतलब है कि सोशल मीडिया के दौर में कब क्या वायरल हो जाए कहना मुश्किल है। कभी कुछ ट्रेंड कर रहा होता है तो कभी कुछ। ट्रेंड के हिसाब से ही सोशल मीडिया यूजर्स भी रील या शॉर्ट्स बनाते हैं। अब साल 2024 खत्म होने को है। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि साल 2024 में कौने से मीम्स सोशल मीडिया पर छाए रहे।
बदो बदी सॉन्ग जमकर हुआ वायरल
शायद ही कोई ऐसा सोशल मीडिया यूजर होगा जिसने साल 2024 में ‘आए हाय ओए होय बदो बदी बदो बदी’ सॉन्ग नहीं सुना हो। ये गाना पूरे साल रील्स, फेसबुक स्टोरी व यूट्यूब रील्स पर ट्रेंड करता रहा। कई लोगों ने तो इस ट्यून को यूज करके रील तक बना डाली। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…