World Cup 2023: क्रिकेट विश्व कप 2023 शुरू होने वाला है, वर्ल्ड कप का आगाज इग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में होगा। वहीं विश्व कप का पहला मुकाबला पाकिस्तान को नीदरलैंड्स के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 6 अक्टूबर, शुक्रवार को खेलना है जबकि भारत का पहला मुकाबला आठ अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा।

पाकिस्तान की टीम भारत दौरे पर है और इसको लेकर कई विवाद भी हो चुके हैं। पाकिस्तान के लोग अपनी टीम का समर्थन करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं। अब चाहत फतेह अली खान नाम के गायक ने गाना गाकर पाकिस्तानी टीम का समर्थन किया है, जिस पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

वीडियो में चाहत फतेह अली खान कह रहे हैं कि जीतेंगे भाई जीतेंगे, वर्ल्ड कप पाकिस्तान का है, ट्राफी पाकिस्तान की है। उनके वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स उनकी बातों का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ मजे ले रहे हैं। @zestonplox ने लिखा कि अब लग रहा है कि वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है।

अब्दुल रहमान ने लिखा, ‘अब तो पाकिस्तान को कोई नहीं रोक सकता है।’ @chaiwalababu ने लिखा, ‘अंकल ऐसे तैयार होकर वीडियो मत बनाया कीजिए, सब लोग आपका नंबर मांगते हैं।’ @sheikhaadilbas3 ने लिखा, ‘ये कला देश से बाहर नहीं जानी चाहिए।’ एक ने लिखा, ‘पाकिस्तान में कोई भी गायक आपकी तरह अद्भुत गाने के बारे में सोच भी नहीं सकता। मजा आ गया।’

हालांकि कुछ लोगों ने तो यह तक ​​कह दिया कि चाहत फतेह अली खान का वीडियो पाकिस्तान की जीत पर व्यंग्य था और उन्होंने उनपर पाकिस्तान का मजाक उड़ाने का आरोप लगा दिया। तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि चाहत का गाना वर्ल्ड कप के लिए बने थीम गाने से भी अच्छा है।

यह भी पढ़ें:

हिंदू मंदिर में नग्न अवस्था में ध्यान कर रहा था विदेशी नागरिक, वायरल हो रहा वीडियो

डिलीवरी बॉय के साथ प्रैंक कर रहा था यूट्यूबर, परेशान होकर चला दी गोली; कोर्ट ने सुनाया हैरान कर देने वाला फैसला