अक्सर ट्रेन, बस में यात्रियों के बीच लड़ाई झगड़े के वीडियो सामने आते रहते हैं। शायद ही ऐसा कोई दिन हो, जब कहीं सार्वजनिक जगह पर मारपीट ना होती हो। इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोकल ट्रेन के अंदर महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हो रही है। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
लोकल ट्रेन में महिलाओं के बीच हुई मारपीट
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लोकल ट्रेन में कुछ महिलाओं के बीच कहासुनी होती है और फिर मारपीट शुरू हो जाती है। एक दूसरे को चप्पल और जूते से महिलाएं मार रही हैं, हालांकि लड़ाई का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन इन महिलाओं को झगड़ते हुए देखना डरावना है। वहां मौजूद कुछ अन्य यात्रियों ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
कोलकाता लोकल ट्रेन का बताया जा रहा वीडियो
वायरल हो रहा यह वीडियो कोलकाता लोकल ट्रेन का बताया जा रहा है, जहां यात्रियों से भरी लोकल ट्रेन में महिलाओं की दो गुट के बीच मारपीट हुई है। इस मारपीट का वीडियो @Ayshihihaha द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है। इस वीडियो पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘यह वीडियो तो मुंबई लोकल ट्रेन का प्रो वर्जन है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘वाह! कोलकाता लोकल ट्रेन में तो WWE फ्री में देखने को मिल सकता है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘ट्रेन में भीड़ अधिक है इसलिए लड़ाई भी ठीक से नहीं हो पाई। इन्हें कहो कि एक स्टेशन पर उतर जाएं फिर मारपीट करें।’
सोनिया सिंह नाम की यूजर ने लिखा, ‘ऑफिस टाइम में कोलकता की ट्रेन में लोग इतने फ्री होते हैं कि छू भर दो तो लड़ने लगते हैं। जो समझदार होते हैं वो बस इग्नोर कर चले जाते हैं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘आखिर इस तरह की लड़ाई अक्सर ट्रेन में क्यों होती है? क्या सीट को लेकर लड़ाई हर जगह होती है?’