भारत में यात्रा करने के लिए ट्रेन सबसे अच्छा और आसान विकल्प माना जाता है। मुंबई में लोकल ट्रेन को लाइफलाइन जरूर कहा जाता है लेकिन इससे यात्रा करना हर किसी के लिए आसान नहीं है। मुंबई लोकल ट्रेन से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, अब दो महिलाओं के बीच हुई मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है।
ट्रेन में महिलाओं के बीच हुई मारपीट
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ट्रेन महिलाओं से भरी हुई है, कुछ बैठी हैं तो कुछ खड़ी हैं। इसी बीच दो महिलाओं के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और दोनों ने एक दूसरे पर थप्पड़ बरसाना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद महिलाओं ने एक दूसरे के बाल पकड़कर खींचने शुरू कर दिए।
अन्य यात्रियों ने रुकवाया झगड़ा
वीडियो में महिलाओं के चिल्लाने की आवाज को आसानी से सुना जा सकता है। जब ट्रेन में सफर कर रही दूसरी महिलाओं ने हस्तक्षेप किया, तब जाकर मामला शांत हुआ और लड़ाई बंद हुई। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘इस तरह के दृश्य देखने हैं तो आपको नोएडा की सोसाइटी, दिल्ली मेट्रो या मुंबई लोकल ट्रेन में जरूर जाना चाहिए।’ मिथलेश ने लिखा, ‘इस तरह पुरुषों के कोच में भी मारपीट नहीं होती है, आखिर ये हो क्या गया है समाज को?’ एक ने लिखा, ‘महिलाएं सशक्तिकरण हो रही हैं और ये लगातार बढ़ता जा रहा है।’ अंगद सिंह ने लिखा, ‘दिल्ली एनसीआर को बेकार में बदनाम कर रखा है, मारपीट के मामले में मुंबई का कोई मुकाबला ही नहीं है।’
एक ने लिखा, ‘अगर आप मारपीट करने में कमजोर हैं तो मुंबई लोकल ट्रेन में सफर करने से बचें।’ एक ने लिखा, ‘लोग इतने हिंसक और बेचैन क्यों होते जा रहे हैं? इस तरह की लड़ाईयों का अंत जानलेवा होता है।’
बता दें कि इस वीडियो को @mumbaimatterz नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे लगभग 3 लाख लोगों ने देखा है। इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोग तंज कस रहे हैं, तो कुछ सवाल कर रहे हैं कि मुंबई के लोगों को हो क्या गया है? पहले तो ऐसी तस्वीरें सामने नहीं आती थीं।