Funny Viral Video: कम पैसों में भी बढ़िया से घर चलाने और सारे सामान को 100 प्रतिशत यूटिलाइज करने के लिए भारतीय नारियां फेमस हैं। उन्हें पता है कि किस चीज का इस्तेमाल कैसे किया जाए ताकि बर्बादी कम से कम हो या हो ही नहीं। चाहे वो खाने-पीने का सामान हो या कपड़े-गहने या फिर कुछ और उनकी हमेशा यही मंशा रहती है कि जरा-सी भी बर्बादी न हो। बचत के लिए वो नए-नए तरकीब निकालते रहती है।

सरसों तेल के बूंद-बूंद का किया इस्तेमाल

ऐसी ही एक स्मार्ट भारतीय नारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला को सरसों तेल के बूंद-बूंद को इस्तेमाल करते हुए दिख रही है। वीडियो जिसे माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर शेयर किया गया था में दिखाया गया है कि महिला पहले सरसों तेल के पैकेट को ऑयल पॉट में खाली करती है और फिर पैकट को कैंची की मदद से काटकर फैला देती है।

डांस करते हुए दुल्हन ने ली एंट्री, लोट-लोट कर भाबी का वीडियो बनाने लगा देवर फिर…, देखें Viral Video

वीडियो में आगे दिखाया गया है कि वो पैकेट में लगे तेल को सोखने के लिए उसपर आटा गूंथती है। फिर जब उसका मन नहीं मानता तो वो बच्चों के सिर और हाथ-पैर पर जाकर वो रैपर घिसने लगती है। यह देख बच्चे दंग रह जाते हैं। वहीं, इस पूरी घटना का वायरल वीडियो देख यूजर्स भी दंग हो गए हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो –

एक्स पूर्व में ट्विटर पर पोस्ट किया गया वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से हजारों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो पर यूजर्स ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है। किसी ने महिला को “शुद्ध भारतीय नारी” का टैग दिया है, जबकि कुछ ने उसकी आलोचना की है। वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “माशाअल्लाह क्या खूबसूरत ख्याल है जिओ हजारों साल।” दूसरे यूजर ने कहा, “इससे ज्यादा हम टूथपेस्ट ट्यूब के साथ करते हैं।”

पति, पत्नी और वो! Coldplay कॉन्सर्ट में स्कैंडल के बाद बवाल! वायरल क्लिप ने इंटरनेट पर मचाया तूफान, जानें कौन हैं एंडी बायरन की पत्नी मेगन बायरन

वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “मुझे यह पसंद है, क्यों नहीं। बचाया गया हर पैसा कमाया गया हर पैसा है, मुझे भारतीय महिलाओं से प्यार है। भारतीय नारी शक्ति।” जबकि, एक यूजर ने कहा, “दो बूंद तेल के लिए एक प्लास्टिक के इतने टुकड़े कर दिये। प्रत्येक पीढ़ी पिछली से अधिक गंवार है।”