Shocking Viral Video: सोशल मीडिया पर इनदिनों एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला जाएंट व्हील से लटकती हुई नजर आ रही है। हालांकि, गनीमत यह रही कि महिला को समय रहते झूले पर सवार कुछ लड़कों और एक अन्य लड़के ने अपनी सूझबूझ से बचा लिया। संभवतः झूले पर बैठी महिला फिसल गई होगी और गिरने से बचने के लिए झूले के रॉड को मजबूती से थाम लिया होगा।
वीडियो ने यूजर्स को हैरान कर दिया
खतरनाक रेस्क्यू के वीडियो ने यूजर्स के दिल की धड़कन को बढ़ा दिया है। इंस्टाग्राम पर cute_boy_munna नाम के यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को 15 लाख से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में उन्होंने हैरान होते हुए प्रतिक्रिया दी है। जबकि कुछ ने फनी कमेंट भी किए हैं।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि एक महिला Giant Wheel की एक ट्रॉली का रॉड पकड़ कर लटक रही है। जबकि झूले का संचालक उसे बचाने की कोशिश कर रही है। वो पहले झूले को नीचे लाता है, जिससे एक युवत महिला की मदद के लिए झूले पर चढ़ जाता है। वो हाथ थामकर महिला को ऊपर खींचता है।
वीडियो में आगे दिखाया गया है कि महिला जब थोड़ा सिक्योर हो जाती है तक झूले के ट्रॉली में बैठे दो अन्य युवक धीरे-धीरे उसे ट्रॉली के अंदर खींच लेते हैं। युवकों और महिला की समझदारी से बड़ा हादसा टल जाता है। वीडियो छत्तीसगढ़ के भाटापारा का बताया जा रहा है। हालांकि, जनसत्ता वीडियो से जुड़े तथ्यों की पुष्टि नहीं कर सका है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
वीडियो जो अब खूब वायरल हो रहा है पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “15 रुपये के टिकट में झूला भी झूला दिया और मौत का कुंआ भी दिखा दिया।” दूसरे यूजर ने कहा, “झूले में पक्का पति से लड़ाई हो गई होगी, तभी यह कूदने की कोशिश कर रही थी।” तीसरे यूजर ने कहा, “उस शख्स को सलाम जिसने इतनी समझदारी के साथ महिला की जान बचाई।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “यह तो मैं हूं ना वाला सीन हो गया।”
गौरतलब है कि बीते दिनों भी झूले से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा था। वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स जो झूले पर चढ़ा है, उसकी पैंट झूले पर लग रहे झटकों के कारण सरक गई है। यह सब इतना फनी है कि आप हंस कर लोटपोट हो जाएंगे। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…