हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसको लेकर विरोधी उन पर हमलावर हैं। वीडियो में मनोहर लाल खट्टर मंच पर बैठे हुए दिखाई दे रहे है जबकि उनके सामने लोगों की भीड़ है। इसी भीड़ में से एक महिला ने जब मनोहर लाल खट्टर से कहा कि आप यहां फैक्ट्री लगवा दीजिये, जिससे हमें और अन्य महिलाओं को नौकरी मिल जाएगी। इस पर सीएम खट्टर ने जवाब दिया और जवाब पर लोगों ने ठहाके लगाए। लेकिन अब इसी वीडियो के चलते लोग सीएम पर हमलावर हैं।

महिला ने की फैक्ट्री लगाने की मांग तो सीएम ने उड़ाया मजाक!

बताया जा रहा है कि जनसंवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर हिसार पहुंचे थे। इस दौरान एक महिला ने कहा कि मुख्यमंत्री से हमारी एक ही मांग है कि भटोल जट्टां में एक फैक्ट्री लगाने का कष्ट करें ताकि महिलाएं वहां काम कर सकें। इस पर सीएम खट्टर ने मंच से महिला का मजाक उड़ा दिया।

CM खट्टर ने दिया ये जवाब

सीएम खट्टर ने महिला को जवाब देते हुए कहा, ‘अगली बार चांद के ऊपर जो चंद्रयान 4 जाएगा ना, तुम्हें उसी में भेज देंगे।’ अब यह वीडियो वायरल हो रहा है। विपक्ष के नेता इस वीडियो को शेयर कर सीएम खट्टर पर हमला बोल रहे हैं।

कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा ने वीडियो शेयर कर लिखा, ‘निश्चिंत रहिए अगले चुनावी “यान” के माध्यम से जनता अपने “वोटों” का इंधन उपयोग करके आपको ऐसे ग्रह पर भेजेगी, जहां से वापस आप राजनीति में कदम नहीं रख सकेंगे। आपने एक महिला को भरी सभा में हंसी का पात्र बना दिया। ये भारतीय राजनीति की गरिमा का अपमान है, ये अपमान है उस भारतीय संस्कृति का जो बताता है कि जहां नारियों का सम्मान होता है वहां देवता निवास करते हैं।’

कांग्रेस नेता और सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने वीडियो पर लिखा, ‘सार्वजनिक कार्यक्रमों में जनता, खासतौर पर महिलाओं की भावनाओं और मांगों के साथ भद्दा मजाक करना मुख्यमंत्री खट्टर साहब की दैनिक दिनचर्या हो गई है। मेरी बात नोट करके रख लीजिए, इस बार इनका ये अहंकार बुरी तरह टूटने वाला है।’ नदीम जावेद ने लिखा, ‘क्षेत्र में रोजगार की मांग करने पर ऐसा क्रूर मज़ाक? मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भरी सभा में एक नारी का अपमान करके अपनी महिला विरोधी मानसिकता का एक बार फिर से परिचय दिया है। हरियाणा की जनता अपनी मातृशक्ति का अपमान बार-बार नहीं सहेगी।’

बता दें कि मनोहर लाल खट्टर के इस वीडियो के वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। हरियाणा में चुनावी माहौल है और सभी राजनीतिक दल एक्टिव हैं। इस वीडियो पर विरोध दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं की तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
(सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो कब और कहां का है, इसकी पुष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है)