उत्तर प्रदेश के कानपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला ने अपनी कार को बाइक के ऊपर चढ़ा दिया है। इस घटना के बाद कार के आसपास कई लोग खड़े दिखाई दे रहे हैं जबकि कार चालक महिला कर में ही बैठी हुई दिखाई दे रही है। अब लोग इस घटना पर चुटकी ले रहे हैं।

कानपुर की महिला कार चालक का वीडियो वायरल

कानपुर के गुमटी में एक महिला ड्राइवर ने पार्किंग में खड़ी बाइकों पर कार चढ़ा दी। इससे वहां भगदड़ मच गई। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कार बाइक पर चढ़ी हुई है जबकि महिला आराम से कार की ड्राइविंग सीट पर बैठी हुई दिखाई दे रही है। कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची फजलगंगज पुलिस ने मुआवजा देने की बात कहकर लोगों को शांत कराया।

वायरल वीडियो

कपिल त्रिपाठी नाम के यूजर ने लिखा कि दीदी की जय हो, दीदी थी तो कोई बात नहीं, दीदा (लड़का) होता तो थप्पड़ पड़ गया होता। @verma_rupanshi यूजर ने लिखा कि लड़की का कांफिडेंस बड़ा तगड़ा लग रहा है। एक यूजर ने लिखा कि जो ये कह रहे हैं कि जाने दो कोई बात नहीं, अगर यही लड़का होता तो सबसे पहले इन्हीं का हाथ उठा होता।

मजहर नाम के यूजर ने लिखा कि पापा की परी है इतना तो कर ही सकती है। अगर लड़का होता तो अब तक हॉस्पिटल में होता इतना भेदभाव अच्छा नहीं है गुरु। @VictimMen यूजर ने लिखा कि कानपुर में नौसिखिया महिला ड्राइवर ने पार्किंग में खड़ी बाइकों पर कार चढ़ा दी। उसका कोई गलती नहीं है, बाइक बीच में क्यों खड़ा किया था। एक अन्य यूजर ने लिखा कि अगर इसी तरह गलती से कोई लड़का कर दिया होता तो अब तक वह अस्पताल में होता।

कानपुर में हुई इस दुर्घटना में करीब चार से छह दो पहिया वाहनों को नुकसान पहुंचा है। महिला ने बताया कि अभी वह कार ड्राइविंग ठीक से नहीं कर पाती हैं। इसके चलते हादसा हो गया। वहीं पुलिस ने मुआवजा दिलवाने की बात कह पूरे विवाद को शांत करवाया लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।