अयोध्या में हरी की पैड़ी में नहाते हुए डांस करने और रील्स बनाये जाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की हरी की पैड़ी में नहा रही है और फिल्मी गाने पर डांस करते हुए रील्स बना रही है। सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो वायरल हुआ तो लोग भड़क गये और धार्मिक स्थान पर इस तरह के रील्स बनाये जाने पर रोक लगाने की मांग की है।
अयोध्या का वीडियो हो रहा है वायरल
वीडियो में एक लड़की हरि की पैड़ी में नहा रही है। इसी दौरान वह डांस भी कर रही है और गाना बज रहा है, “पानी में आग लगानी है, इस दिल पर चोट भी खानी है। शादी के बाद मैं मर जाऊं तो गम नहीं, कंवारा नहीं मरना।” सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो लोग भड़क गये और अब कड़ी कार्रवाई की मांग हो रही है।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@Naushad45150500 नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि कभी-कभी लगता है इस दौर की कुछ युवा पीढ़ी Reels के चक्कर में पगला गई हैं। @gaharwar_vipin ट्विटर यूजर ने लिखा कि रील के चक्कर में धर्म से खिलवाड़ करने की होड़ मची है। ट्विटर यूजर @faraz_vns ने लिखा, “ये बहुत गलत बात है, पुलिस को तीर्थ स्थानों या किसी भी धार्मिक स्थलों पर इन सब चीज़ों पर सख़्ती करना चाहिए। उम्मीद है हमारी उत्तर प्रदेश पुलिस इनसे सख़्ती से पेश आएगी।”
एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, “इसमें बुराई क्या है? डांस तो एक कला है और कला दिखाना कोई पाप नहीं है। अयोध्या में पैसे लेकर जो आकर शूटिंग करते हैं, अश्लीलता फैलाते हैं, उनसे आपका मन आहत नहीं होता क्या?” एक अन्य ने लिखा कि ऐसे मामले को पुलिस की जगह साधू-संतों को खुद देखना चाहिए।
महिला के डांस पर आपत्ति जताने वाले लोगों का कहना है कि हरि की पौड़ी की धार्मिक मान्यता है, यहां पर बड़ी संख्या में लोग पहुँचते हैं। अगर इस तरह की घटनाएं पर रोक नहीं लगीं तो स्थिति बेकाबू हो जाएगी और हर कोई रील बनाता नजर आएगा। वहीं सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस भी हरकत में आई है। पुलिस ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अयोध्या को आवश्यक जांच व कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।