Funny Viral Video: टेक्नोलॉजी ने मानव जीवन को बहुत आसान बना दिया है। तकनीक की मदद से घंटों का काम मिनटों में हो जाता है और मिनटों का काम कुछ पल में। वहीं, इंसानों की मेहनत भी बच जाती है। पर कई बार लोग टेक्नोलॉजी का ऐसा इस्तेमाल करते हैं, जिससे हैरानी भी होती है और हंसी भी आती है। इंटरनेट पक इनदिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है।
एलिवेटर पर बकरों को चढ़ाया
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर official__sudhir__raja__100k नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है में दिखाया गया है कि एक महिला एलिवेटर (स्वचालित सीढ़ीयां) पर खुद तो जा रही है, पर साथ-साथ अपने दो बकरों को लेकर भी जा रही है। पहले वो खुद एलिवेटर पर चढ़ती है और फिर बकरों को भी चढ़ाने की कोशिश करती है।
वीडियो में दिखाया गया है कि बकरे एलिवेटर पर चढ़ने में डर रहे हैं। वो अपनी गर्दन पीछे खींच रहे हैं। लेकिन महिला उन्हें गर्दन में बंधी रस्सी के सहारे खिंचती है और आखिरकार एलिवेटर पर चढ़ा ही लेती है। यह देख दूसरे लोग दंग रह जाते हैं। जबकि हंसते नजर आते हैं। वीडियो पटना जंक्शन का बताया जा रहा है। हालांकि, जनसत्ता वीडियो से संबंधित तथ्यों की पुष्टि नहीं कर पाया है।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया यह वीडियो अब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से हजारों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को 21 हजार से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने साफ तौर पर हैरान होते हुए प्रतिक्रिया दी है। कुछ यूजर्स ने इस घटना हास्यास्पद बताया है। जबकि अन्य ने ऐसा करने के खतरनाक बताया है। वो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल सावधानी और विवेकपूर्ण तरीके से करने की बात कह रहे हैं।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “बिहार है भइया, यहां कुछ भी संभव है।” दूसरे यूजर ने कहा, “हमें एलिवेटर नसीब नहीं हो रहा और यहां बकरियां एलिवेटर पर जा रही हैं।” तीसरे यूजर ने लिखा, “जब कुत्ता मॉल जा सकता है तो बकरा क्यों नहीं।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “यह सफर बिहार के बकरे ही कर सकते हैं।”