Dance Viral Video: सोशल मीडिया पर इनदिनों एक युवती के डांस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवती संभवतः शादी के किसी कार्यक्रम में अपनी सहेलियों के साथ डांस करती नजर आ रही है। वीडियो में दिख रही युवती के डांस मूव्स ने यूजर्स को दीवाना बना दिया है। वो इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो के कमेंट सेक्शन को तारीफों से भर दिया है।

लाखों यूजर्स देख चुके हैं वायरल वीडियो

वीडियो को इंस्टाग्राम पर _bhakarwadi_ नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को साढ़े छह लाख से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो में एक युवती शानदार लहंगा पहने हुए अपने अन्य दोस्तों संग बॉलीवुड चार्टबस्टर सॉन्ग ‘नमक इश्क का’ पर डांस कर रही है।

रेस्तरां में घुस आया बंदर, भगाने के बजाय स्टॉफ ने बड़े प्यार से अपने पैसों से कराया नाश्ता, Viral Video देख यूजर्स बोले – यही है सनातन की सुंदरता

वीडियो में दिखाया गया है कि युवती पूरे सिंक में डांस कर रही है। दोस्त भी उसका बाखूबी साथ निभा रही हैं। डांस के दौरान युवती ने इतने परफेक्ट एक्सप्रेशन दिए हैं यूजर्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। कुछ यूजर्स ने तो उन्हें एक्सप्रेशन क्वीव का टैग भी दे दिया है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “युवती का डांस भी बहुत सुंदर और लहंगा भी।” दूसरे यूजर ने कहा, “इतना सुंदर लहंगा मुझे सिर्फ इंस्टा पर ही देखने को मिलता है। वैसे आपके एक्सप्रेशन बहुत अच्छे हैं।” तीसरे यूजर ने कहा, “आपने डांस तो बहुत अच्छा किया है, पर क्या ये गाना शादी-ब्याह में अलाउड है?” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “बीच से गुजरने वालों को कोई मारो, इतना अच्छा परफॉर्मेंस है।”

सड़क पर भिड़ गए दो सांड, लड़ते-लड़ते स्कूटी स्वार युवती को मारी टक्कर, गिराया नीचे और फिर…, कमजोर दिल वाले ना देखें यह Viral Video

गौरतलब है कि बीते दिनों भी एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा था। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में एक अम्मा जबरदस्त डांस करते दिख रही थीं। संभवतः किसी शादी या अन्य फंक्शन में अम्मा बॉलीवुड के फेसम गाने कागज, कलम, दावत ला… गाने पर दिल खोलकर डांस करते दिख रही थीं। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…