Shocking Viral Video: रील की दीवानगी ऐसी है कि जिसे एक बार लग गई वो फिर दुनिया-जहान को भूलकर केवल इसी में मगन हो जाता है। हर चीज से ज्यादा जरूरी उसे रील बनाना लगता है। चाहत बस यही कि इंटरनेट पर सनसनी फैला दें, फिर चाहे जान ही क्यों ना चली जाए। रील बनाने के चक्कर में हादसे की खबर आए दिन सामने आती है, पर इन ‘रीलबाजों’ की अक्ल ठिकाने नहीं आती। वो वायरल होने की चाह में कुछ भी कर जाने को राजी हैं।
रील बनाते वक्त धड़ाम से गिर गई
सोशल मीडिया पर इनदिनों ‘रील की दीवानी’ एक युवती का वीडियो वायरल हो रहा है। युवती रील बना तो फेमस होने के लिए रही थी, पर फेमस होने के बदले वो अस्पताल की बिस्तर पर पहुंच गई। दरअसल, डांस वाली रील बनाते वक्त उसे याद नहीं रहा कि छत पर रेलिंग नहीं है और वो नाचते-नाचते एक किनारे पर पहुंच गई और धड़ाम से गिर गई।
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर ayush_actor6 नाम के यूजर ने शेयर किया हैं में दिखाया गया है कि लहंगा-चोली पहने एक युवती छत पर डांस वाला रील रिकॉर्ड कर रही है। वो पहले से ही किनारे खड़े होकर डांस कर रही थी। वहीं, डांस करने के दौरान उसे होश नहीं रहा और वो बिना रेलिंग वाले छत से नीचे गिर गई।
वीडियो में आगे दिखाया गया है कि युवती की इस हादसे में जान तो बच गई, लेकिन उसे गंभीर चोट आई है और वो अस्पताल की बेड पर लेटी हुई है। उसके रिश्तेदार भी उसके आसपास हैं।
वायरल वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से 25 लाख से अधिक यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को करीब चार लाख यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में मिलीजुली प्रतिक्रिया आई है। कुछ यूजर्स ने युवती के प्रति सहानुभूति दिखाई है। जबकि अन्य ने इसे सबक बताया है। उन्होंने कहा कि यह घटना उस युवती और उन लोगों के लिए सबक है जो बिना सावधानी के रील बनाते हैं। रील का नशा बिल्कुल भी सही नहीं है।
गौरतलब है कि बीते दिनों ‘रील के दीवाने’ एक कपल का वीडियो वायरल हो रहा था, जिसे देख यूजर्स हैरान हो गए थे। वीडियो में दिखाया गया था कि कपल जो नहर के एक पिलर पर खड़ा है, एक-दूसरे को बांहों में भरता है और फिर पानी की तेज धार में छलांग लगा देता है। इस दौरान वहां मौजूद लोग इस नजारे को देखते रह जाते हैं। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…