Girl Drown Viral Video: उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट पर एक युवती फोटो या रील के लिए पोज देने की कोशिश करते हुए गंगा नदी में डूब गई। सोमवार को हुई यह घटना कैमरे में कैद हो गई जिसका वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है।
भयावह घटना का वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो में दिखाया गया है कि जब युवती बेहतर शॉट के लिए नदी के किनारे के करीब पहुंची, तो उसका पैर फिसल गया और वह तेज़ धारा में गिर गई। इस भयावह घटना का वीडियो, जो उसकी बहन ने बनाया था, बाद में ऑनलाइन सामने आया जिसे देखकर यूजर्स का दिल दहल गया।
यह भी पढ़ें – समंदर किनारे रील बना रही थी लड़की, तभी आई एक बड़ी लहर और बहा कर ले गई साथ, पल भर में बदल गया पूरा सीन, खौफनाक Viral Video
युवती, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, को वहां मौजूद लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन सारी कोशिशें बेकार रहीं। अब बचाव अभियान जारी है और अधिकारी उसके शव को खोजने का प्रयास कर रहे हैं।
वायरल वीडियो में परेशान करने वाले तत्व हैं; इसलिए पाठकों को विवेक से काम करने की सलाह दी जाती है।
वायरल वीडियो यहां देखें:
यह दुखद घटना सोशल मीडिया कंटेंट के लिए खतरनाक जगहों के पास होने वाले वास्तविक खतरों की एक गंभीर याद दिलाती है। गौरतलब है कि बीते दिनों भी ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में दिखाया गया था कि किस तरह वीडियो बनाने के चक्कर में एक लड़की की जान जाते जाते बचती है।
बाल-बाल बचती है लड़की की जान
वायरल वीडियो में दिखाया गया था कि एक लड़की समंदर के किनारे एक बड़े से चट्टान से टिककर खड़ी है और वीडियो रिकॉर्ड करा रही है। इस दौरान समंदर में तेज लहरें उठने लगती हैं। फिर भी वो सतर्क नहीं होती और वीडियो बनवाने में ही लगी रही है।
यह भी पढ़ें – कर्मचारियों के स्वास्थ्य की कोई चिंता नहीं! इस Viral Video को देखने के बाद ऑफिस का पानी पीने में लगेगा डर
कुछ ही पलों में एक बड़ी सी लहर आती है और लड़की को अपने साथ बहाकर ले जाती है। हालांकि, लड़की पास में रहा एक दूसरा चट्टान पकड़ लेती है, जिससे उसकी जान बच पाती है। मगर, इस दौरान वहां मौजूद लोगों में पैनिक क्रिएट हो जाता है।