डांस एक ऐसी एक्सरसाइज है जिसे करने से शरीर हृष्ट-पुष्ट और तंदुरुस्त रहता है। डांस करने से फिटनेस अच्छी होती है यह बात समझ में आती है, लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि डांस करने के लिए भी अच्छी फिटनेस होनी चाहिए यह बात थोड़ी समझ से परे है। ऐसे लोगों को गलत साबित करने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा इस महिला का डांस वीडियो काफी है। वीडियो में इस महिला ने साड़ी में होते हुए जिस एनर्जी के साथ डांस किया है वह लोगों को हैरान कर रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि इस महिला को डांस करते हुए देख रहे लोग भी हैरान हैं और अब जब वीडियो वायरल हो रहा है तो हर किसी को यह हैरत में डाल रहा है।
बहुत अधिक वजन की महिला ने दिया धमाकेदार परफॉर्मेंस
वायरल वीडियो में एक महिला हरे रंग की साड़ी पहनकर दुर्गा पूजा पंडाल के बाहर एक डांस परफॉर्मेंस दे रही है। यह वीडियो पश्चिम बंगाल का समझ आता है। वायरल वीडियो में महिला ने धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस दी है। इस वीडियो को देखने के बाद महिला के एनर्जी लेवल की चर्चा खूब हो रही है। हैरानी वाली बात यह है कि वीडियो में डांस करने वाली महिला का वजन अच्छा खासा है, लेकिन बावजूद इसके महिला के अंदर की एनर्जी देखने लायक है।
मंदिर में भगवान से लड़ने पहुंची महिला, शिवलिंग के सामने पटका सिर; तांडव का यह वीडियो कर देगा हैरान
करोड़ों में मिल चुके हैं व्यूज
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर prasenpiu_ नाम की महिला यूजर ने ही पोस्ट किया है और यह अकाउंट इसी महिला का है। वायरल वीडियो को 3 करोड़ के करीब व्यूज मिल चुके हैं जबकि 6.5 लाख के करीब लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया भी देखने लायक है। लोगों ने महिला की फिटनेस की तारीफ की है।
एक यूजर ने लिखा है- गजब की फिटनेस। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- आंटी क्या नागमणि लेकर जाओगी क्या? एक और यूजर ने कहा है कि आंटी बचपन में माइकल जैक्सन को फेल कर देती होंगी।
