Cute Viral Video: इंटरनेट पर इनदिनों एक महिला और उसके नवजात बच्चे के बीच प्यारे बातचीत का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला अपने बच्चे से बातचीत करते दिख रही है। वीडियो में दिख रही मां-बच्चे की बातचीत और हावभाव ने इंटरनेट की जनता के दिल को खुश कर दिया है। उन्होंने कमेंट सेक्शन में दोनों के लिए भर-भरकर प्यार लुटाया है।
मां की बातों पर हंसता दिखा बच्चा
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर tinytoes_rv और bhaws_846 नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि एक छोटा बच्चा जिसकी उम्र मुश्किल से 6-7 महीने होगी वो रेल में अपनी मां की बर्थ पर आराम से सोया हुआ है। जबकि मां उससे पूछते दिख रही है कि उसकी टिकट कहां है। बच्चा जो कुछ बोलने में असमर्थ है वो केवल हंसकर मां की बातों पर रिएक्ट कर रहा है।
वीडियो में आगे दिखाया गया है कि टिकट की बात पूछते हुए महिला अपने बच्चे से बर्थ से हट जाने को कहती है। महिला कहती है, “आपकी सीट कहां है, टिकट कहां है, यह मम्मा की सीट है, मम्मा कहां बैठेंगी, पापा कहां बैठेंगे, उठिए…।” सभी बातों और सवालों के जवाब में बच्चा केवल हंसता हुआ नजर आता है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों यूजर्स ने वीडियो को देखा है। लगभग 15 लाख यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है। कमेंट सेक्शन में उन्होंने स्पष्ट रूप में अभिभूत होकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बच्चे को दुआएं भी मांगी हैं।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “बाबू का टिकट जन्म से 5 साल तक के लिए रिजर्व हो चुका है।” दूसरे यूजर ने कहा, “उनका टिकट मोदी सरकार भी नहीं ले सकता है। श्री कृष्ण बैठे हैं अभी।” तीसरे यूजर ने कहा, “पूरी ट्रेन बाबू की है। टिकटें पहले से ही बुक हैं बाबू के लिए।” वहीं, एक अन्य यूजर ने, “भगवान मुझे भी इतना प्यारा बाबू दे दो।”