जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया कुंडा से चुनाव जीतकर सातवीं बार विधायक बने हैं। हालांकि राजा भैया की जीत इस बार उतनी बड़ी नहीं थी जितने की वह दावा कर रहे थे। सपा उम्मीदवार गुलशन यादव ने राजा भैया को अच्छी टक्कर दी। जहां राजा भैया डेढ़ लाख वोट से हराने का दावा करते थे वहीं राजा भैया और गुलशन के मत में 30,418 का ही अंतर था।
जीत के बाद क्या बोले राजा भैया? सातवीं बार कुंडा से जीत के बाद जब राजा भैया से पूछा गया कि सातंवी बार आपकी जीत हुई है, बड़ी जीत तो नहीं हुई लेकिन आप फिर से विधायक बन गये हैं? इस पर राजा भैया ने कहा कि “ये हमारे लिए बहुत बड़ी जीत है। कुंडा और बाबागंज विधानसभा के लोगों को इस जीत के लिए उन्हें बधाई, जनसत्ता दल ने अपनी एक पहचान बना ली है।”
इशारों-इशारों में मायावती पर कसा तंज: अखिलेश यादव के कुंडा में कुंडी लगवाने वाले बयान पर रघुराज प्रताप सिंह ने कहा कि “इस पर हमें कुछ नहीं कहना है, जो भी कहना था यहां की जनता ने कह दिया है। बहुत पहले से कई राष्ट्रीय दल भी आज जनसत्ता दल के बराबर हैं या फिर जनसत्ता दल से नीचे पहुंच गये हैं। इससे हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है।” ऐसा माना जा रहा है कि यहां राजा भैया जिस पार्टी के साथ अपनी पार्टी की तुलना कर रहे हैं वो है बसपा!
क्या सरकार में होंगे शामिल? बसपा अध्यक्ष मायावती और राजा भैया के बीच 36 का आंकड़ा माना जाता है। मायावाती की ही सरकार में राजा भैया, उनके पिता और चाचा को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि इसके बाद मुलायम सिंह की सरकार आने पर राजा भैया रिहा हो गए थे। राजा भैया से पूछा गया कि क्या आप सरकार में रहेंगे? इस पर राजा भैया ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि “सरकार में जाकर क्या करना है, हम वैसे भी सरकार में हैं।”
बता दें कि कुंडा में विधानसभा चुनाव प्रचार करने पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि कुंडा के मतदाताओं, इस बार कुंडा में ऐसी कुंडी लगाओ कि उसे फिर कोई खोल ना पाए। इसके जवाब में राजा भैया ने कहा था कि कोई मां का लाल पैदा नहीं हुआ है तो कुंडा में कुंडी लगा सके।