Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो कथित कौर पर नेपाल प्रदर्शनी का बताया जा रहा है हालांकि जनसत्ता इसकी पुष्टि नहीं करता है। वीडियो को शेयर करने वाले ने लिखा है कि जब पत्नी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करें और पति पुलिस में हो और जब दोनों आमने-सामने आए तो नजारा कुछ इस तरह।
वीडियो में एक शख्स पुलिस की वर्दी पहने ड्यूटी पर तैनात है वहीं एक महिला उसके सामने तख्त लेकर खड़ी है और उसके चेहरे के पास आकर चिल्ला रही है, मुस्कुरा रही है और ऐसा लग रहा है कि उसे चिढ़ा रही है।
वायरल वीडियो के सत्यता की हम पुष्टि नहीं करते हैं। वीडियो को लोग नेपाल का बता रहे हैं और काफी शेयर कर रहे हैं। इस वीडियो पर लोगों के जमकर कमेंट भी आ रहे हैं। महिला और पुलिस वाला दोनों सामने खड़े हैं, यह वीडियो इंस्टा पर ट्रेंड कर रहा है।
इस वीडियो पर एक ने लिखा है, बहुत अच्छा नज़ारा है भाई। दूसरे ने लिखा है कि हमारे यहां ऐसा सोचते हैं ये करने से पति देव की नौकरी खतरे में आ जाएगी। तीसरे ने कमेंट किया है इस वार को मैं क्या नाम दूं। इस वीडियो को सोशल मीडिया इंस्टा पर jaroori_khabar और happy_mood_meme ने शेयर किया है।