नए साल का जश्न मनाने के लिए देश के कोने-कोने से लोग पहाड़ों में पहुंचे थे। नए साल का जश्न जिन हिल स्टेशनों पर धूम-धाम से मनाया गया उनमें नैनीताल भी शामिल है। नैनीताल के माल रोड पर अलग-अलग जगहों से लोग न्यू ईयर सेलिब्रेट करने पहुंचे थे। उन्हीं लोगों में गाजियाबाद का एक शादीशुदा युवक भी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ नैनीताल पहुंचा था। उसकी पत्नी को इसकी भनक लग गई और पत्नी ने पति की फील्डिंग सेट करते हुए उसे रंगे हाथों गर्लफ्रेंड के साथ पकड़ लिया। उसके बाद माल रोड पर ही हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कैसे पकड़ा गया पति?
पूरा मामला हैरान कर देने वाला है। पति को रंगे हाथ पकड़ने वाली पत्नी ने बताया है कि उनके पति ऑफिस का टूर का बहाना करके अपनी गर्लफ्रेंड के साथ नैनीताल गए थे। पत्नी को ऑफिस के ही कुछ लोगों से यह पता चला कि ऑफिस ने ऐसा कोई टूर नहीं भेजा है तो वह अपनी भाभी और बहन के साथ नैनीताल पहुंच गई। 2-3 दिन तक पत्नी ने पति को खोजा, लेकिन वो नहीं मिले। इस दौरान कई फोन किए तो फोन भी नहीं उठाया। फिर अचानक पत्नी को माल रोड पर अपने पति की गाड़ी नजर आई। जब उन्होंने गाड़ी को हाथ दिया तो पति ने गाड़ी दौड़ा दी और महिला को बोनट पर कुछ मीटर तक घसीटा।
पत्नी को 2 साल से था शक
महिला को इस दौरान चोट भी लगी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने महिला के मदद करते हुए गाड़ी को रोक दिया और गाड़ी का पिछला शीशा तोड़ दिया। मौके से युवक की गर्लफ्रेंड भाग गई और पति को लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद रोड पर कुछ देर तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। आखिर में महिला ने पुलिस में शिकायत की। महिला ने बताया है कि उसे अपने पति पर 2 साल से शक था और उन्होंने कई बार अपने पति को समझाया भी था कि वह परिवार की तरफ ध्यान दें, लेकिन वह नहीं माने। इस युवक की पत्नी गाजियाबाद में स्कूल टीचर है।
पति-पत्नी का कोर्ट में चल रहा तलाक का केस
पत्नी ने बताया कि उसकी शादी 11 साल पहले हुई थी और उनकी 1 बेटी भी है। पति का ऑफिस की इसी लड़की के साथ लंबे समय से अफेयर चल रहा है। वह पहले भी कई बार दोनों को साथ पकड़ चुकी है, लेकिन पति नहीं सुधरा। दोनों के बीच तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है। पत्नी का आरोप है कि पति ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। वह चार दिनों से पति को तलाश रही थी।
