पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुपरस्टार रजनीकांत ने मुलाकात की थी। इस दौरान रजनीकांत ने सीएम का पैर छूकर आशीर्वाद लिया था। इस पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने रजनीकांत को ट्रोल किया था। दरअसल सीएम योगी रजनीकांत से करीब 20 साल छोटे हैं, यही वजह है कि लोगों ने उन्हें ट्रोल किया। अब खुद सुपरस्टार रजनीकांत ने बताया है कि आखिर उन्होंने सीएम योगी का पैर क्यों छुआ?

सीएम योगी का पैर छूने पर क्या बोले रजनीकांत?

यूपी का दौरा खत्म करने के बाद जब रजनीकांत चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उन्हें मीडिया के लोगों ने घेर लिया। पत्रकारों के अधिक सवाल इसी बात को लेकर थे कि आखिर उन्होंने सीएम योगी का पैर क्यों छुआ? इस पर जवाब देते हुए रजनीकांत ने कहा कि यह मेरी आदत है। अगर मुझे कोई योगी और सन्यासी दिख जाता है तो मैं पैर छूकर आशीर्वाद जरूर लेता हूं।

लोगों ने उठाये थे सवाल

रजनीकांत ने कहा कि वह मेरे से छोटे भी क्यों ना हों, अगर वह योगी या सन्यासी हैं तो मैं उनका आशीर्वाद लेता हूं, यह मेरी आदत हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर लोगों ने रजनीकांत द्वारा सीएम योगी का पैर छूने पर सवाल उठाया था कि क्या 72 वर्षीय अभिनेता द्वारा 20 साल छोटे यूपी सीएम के पैर छूना ठीक था।

अखिलेश यादव, राजा भैया से भी हुई थी मुलाकात

बता दें कि अपने यूपी दौरे के दौरान रजनीकांत ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी। इससे पहले सुपरस्टार रजनीकांत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भी मिलने पहुंचे थे। अयोध्या पहुंचकर रजनीकांत ने भगवान राम का दर्शन भी किया था। वहीं रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया से भी मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

रजनीकांत लखनऊ अपनी फिल्म ‘जेलर’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे थे। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने फिल्म देखी थी। योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद रजनीकांत ने कहा था कि सीएम योगी आदित्यनाथ भी फिल्म देखेंगे।

रजनीकांत की ‘जेलर’ तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई है। इसके पहले मणिरत्नम की ‘पोन्निन सेलवन 1’ और फिल्म ‘2.0’ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी है।