पाकिस्तान का लड़ाकू विमान मार गिराने वाले भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को शुक्रवार को पाकिस्तान ने रिहा कर दिया। वह अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत आए इस दौरान बॉर्डर तक उन्हें पाकिस्तानी रेंजर्स और विदेश विभाग के कई सारे अधिकारी उन्हें छोड़ने आए। इस दौरान विंग कमांडर के साथ एक महिला भी मौजूद थी जिसे देखकर लोगों में सवाल है कि आखिर वो महिला कौन थी? आपकी दुविधा हम दूर कर देते हैं।
अगर आपको लगता है कि यह विंग कमांडर की पत्नी, रिश्तेदार या बहन है तो आप गलत सोच रहे हैं। दरअसल अभिनंदन के साथ मौजूद महिला का नाम डॉ. फरिहा बुगती है। डॉ. बुगती पाकिस्तान के विदेश ऑफिस में भारतीय मामलों की डायरेक्टर हैं। बुगती पाकिस्तान में के विदेश मंत्रालय में भारत के मामलों की डायरेक्टर हैं। पाकिस्तानी जेल में कैद कुलभूषण जाधव के मामले को भी संभालने वाले मुख्य अधिकारियों में बुगती भी शामिल हैं। पिछले साल जब जाधव की मां और पत्नी उनसे मिलने पाकिस्तान पहुंचे थे, उस दौरान भी डॉ. बुगती नजर आई थीं।
गौरतलब है कि भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान 27 फरवरी को मिग-21 क्रैश होने के कारण पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में चले गए थे जहां पाकिस्तानी सेना ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद 28 फरवरी को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शांति के संकेत के तौर पर उन्हें भारत वापस भेजने का फैसला लिया था। अभिनंदन ने मिग-21 से पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराकर सभी को हैरत में डाल दिया था। इस दौरान अभिनंदन की खूब तारीफ की गई। अभिनंदन के स्वागत के लिए वाघा-आटारी बॉर्डर के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी थी। उनके वापसी के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर पीएम मोदी तक ने अभिनंदन की तारीफ की और कहा कि देश को उनपर गर्व है। अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव समेत और कई नेताओं ने अभिनंदन को लेकर ट्वीट किया था।

