नवाजुद्दीन सिद्दकी (Nawazuddin Siddiqui) बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार हैं, बॉलीवुड (Bollywood) को लेकर वह अपनी राय खुलकर रखते हैं। हाल ही एक न्यूज चैनल पर इंटरव्यू के लिए पहुंचे अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी (Actor Nawazuddin Siddiqui) से कई सवाल पूछे गए जो राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक के सवाल शामिल थे। इसी बीच उनसे यह भी पूछा गया कि आखिर उनका पसंदीदा नेता कौन है? इस पर अभिनेता ने ऐसा जवाब दिया कि लोग हंस पड़े।
नवाजुद्दीन सिद्दकी ने किसे बताया पसंदीदा नेता?
Agenda Aaj Tak कार्यक्रम में नवाजुद्दीन सिद्दकी (Nawazuddin Siddiqui, Agenda Aaj Tak) से कुछ रैपिड फायर सवाल पूछे गए, जिसमें पहला सवाल था कि सबसे पसंदीदा नेता कौन है? इसमें विकल्प के दौरान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) , राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का नाम शामिल था। इस सवाल के जवाब में नवाजुद्दीन सिद्दकी (Nawazuddin Siddiqui) ने कहा कि तीनों अपनी-अपनी जगह ठीक हैं, क्योंकि मोदी जी देश के प्रधानमंत्री हैं तो सबसे पसंदीदा नेताओं में वही हैं।
कौन है पसदीदा अभिनेत्री?
अभिनेता सिद्दकी ने कहा कि पीएम मोदी उनके सबसे पसंदीदा नेता हैं, लेकिन बाकी सब लोग भी अपनी अपनी जगह ठीक है। इस पर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े। इसके बाद नवाजुद्दीन सिद्दकी ने सबसे पसंदीदा अभिनेता आमिर खान (Amir Khan) हो बताया। इस सवाल में विकल्प के तौर अक्षय कुमार का नाम था लेकिन नवाजुद्दीन सिद्दकी ने कहा कि ये दोनों अभिनेता मेरी ही इंडस्ट्री से जुड़े हैं, ऐसे में मेरे मन में कोई दुविधा नहीं है कि मेरा सबसे पसंदीदा अभिनेता आमिर खान हैं।
इसके साथ ही सिद्दकी से पूछा गया कि आपकी पसंदीदा अभिनेत्री कौन है, हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) या कंगना रानौत (Kangana Ranaut)? इसके जवाब में नवाजुद्दीन सिद्दकी ने कंगना रानौत का नाम लिया। उन्होंने कहा कि कंगना अच्छी एक्टिंग करती है। वहीं अभिनेता ने साल भर 4-5 फ़िल्में करने पर कहा कि एक्टर्स एक साथ 4-5 फिल्मों में इसलिए काम करते हैं क्योंकि उन्हें पैसा चाहिए होता है, जब एक फिल्म में पैसा नहीं मिलता है तो एक्टर 4-5 फिल्में साथ ही करेगा।
बता दें कि नवाजुद्दीन (Nawazuddin Siddiqui) ने साल 1999 में एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म सरफरोश से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। नवाजुद्दीन सिद्दकी अपनी वाली फिल्म टीकू वेड्स शेरू, ‘जोगीरा सा रा रा’ और ‘नूरानी चेहरे’ में नजर आने वाले हैं। हाल ही में वह फिल्म ‘हड्डी’ में नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन अक्षत अजय शर्मा ने किया था।