चंद्रयान 3 की सफl

ता और डिजिटल इंडिया के श्रेय को लेकर अब सोशल मीडिया पर पर बहस देखने को मिल रही है। कुछ लोग इसे पूर्व पीएम पंडित नेहरु, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की दूरदर्शिता बता रहे हैं तो कुछ लोग इसका श्रेय सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे रहे हैं। इसी बीच ट्विटर पर कांग्रेस की तरफ से ‘आधुनिक भारत’ के निर्माता को लेकर सवाल पूछा गया, इस पर बड़ी संख्या में लोगों ने जवाब दिया है।

कांग्रेस की तरफ से पूछा गया सवाल, विल्कप में थे ये नाम

कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक सवाल पूछा गया कि क्या आप जानते हैं कि किस प्रधानमंत्री को आधुनिक भारत का निर्माता कहा जाता है? इसके जवाब में चार विकल्प दिए गये, जिसमें चौधरी चरण सिंह, प. जवाहर लाल नेहरु, नरेंद्र मोदी, अटल बिहारी वाजपेयी का नाम दिया गया। ट्विटर यूजर्स इस पर जवाब देते हुए तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे ऐसे कमेंट्स

@Amar_Guru1 नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘पिछले 10 साल से तो श्री नरेंद्र मोदी ने जो काम किया है, वो पहले कोई नहीं कर पाया।’ @NageliaKailash ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘भारत आधुनिक कहां है लेकिन मोदी जी ने इस दिशा में सही ढंग से काम किया है।’ @YadramG10941001 ने लिखा, ‘अंखड़ भारत की नींव पंडित जवाहरलाल नेहरु ने रखी थी, मोदी जी तो कर्तव्य व संविधान की रूप रेखा के अनुसार चल रहे हैं। वास्तविक आधुनिक भारत के निर्माता पंडित जवाहर लाल नेहरु ही हैं।’

मनोज नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘यह इतिहास आपका बनाया हुआ है। प्रश्न तो यह होना चाहिए था कि आधा कश्मीर किस प्रधानमंत्री की गलती के कारण पाकिस्तान के कब्जे में चला गया? किस प्रधानमंत्री की नीतियों के चलते भारत को 1962 की लड़ाई में हार का सामना करना पड़ा और कई किलोमीटर इलाके पर चीन ने कब्जा कर लिया।’ एक अन्य ने लिखा, ‘सभी का योगदान है आधुनिक भारत, किसी एक को श्रेय नहीं दिया जा सकता है।’

बता दें कि सोशल मीडिया पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कोई आधुनिक भारत का निर्माता प्रधानमंत्री मोदी को कह रहा है तो कोई पंडित नेहरु को, कोई कह रहा है कि अटल जी आधुनिक भारत के निर्माता हैं तो कुछ लोगों ने इसका श्रेय चौधरी चरण सिंह को भी दिया है।