राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव अपने भाषण को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहे हैं। शायद ही उनका कोई भाषण हो, जिसे सुनने के बाद चेहरे पर हंसी ना आये। हालांकि अब वह स्वास्थय कारणों से राजनीतिक मंचों पर कम ही दिखाई देते हैं लेकिन उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह लोकसभा में बोलते दिखाई दे रहे हैं।
यह वीडियो उस वक्त का है जब केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी। लोकसभा में लालू प्रसाद यादव भाषण दे रहे थे तभी ममता बनर्जी की उनके साथ बहस हो गई थी। इतना ही नहीं, लालू प्रसाद यादव ने ममता बनर्जी को ‘पगली’ तक कह दिया था। लालू प्रसाद यादव और ममता बनर्जी के बीच हुई बहस को सुनकर तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे।
लालू प्रसाद यादव और ममता बनर्जी में हुई थी नोंक-झोंक
मंत्रिमंडल विस्तार पर सदन में चर्चा हो रही थी, लालू प्रसाद यादव ने ममता बनर्जी से कहा- “क्या ये बात सही नहीं है कि रेल मांगा गया था?” ममता बनर्जी ने जवाब में कहा, “नहीं मांगा गया था!” इस पर लालू प्रसाद यादव कहते हैं, “नहीं मांगा गया था तो नहीं मिलेगा, पगली।” इसके बाद पक्ष विपक्ष, सदन में मौजूद सभी लोग ठहाका मार हंसने लगे। अब यह वीडियो एक बार खूब शेयर किया है।
सोशल मीडिया पर लोग कर रहे ऐसी टिप्पणियां
वीडियो शेयर कर साक्षी जोशी नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा, “कितना खूबसूरत देश था ये। वाजपेयी की मंत्री ममता की चुटकी लालू ने ली और वाजपेयी-आडवाणी भी हंस रहे थे।” प्रियांशु नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “ये हमारे लोकतंत्र की असली तस्वीर थी। जहां सदन में चर्चा होती थी तो एक दूसरे के धुर विरोधी भी असहज नहीं होते थे। हमारी संसदीय परम्परा समाप्त हो चुकी है। आज सदन में लालू जी जैसे नेता नहीं है।”
अभिनव पाण्डेय ने लिखा, “वो भी क्या दौर था! ममता बनर्जी तब वाजपेयी सरकार में साथी हुआ करती थीं। नोंकझोंक हुई, विपक्ष में बैठे लालू यादव ने मौज ले ली। पीएम वाजपेयी भी खुद को हंसने से रोक नहीं पाए।” कविता विश्वकर्मा ने लिखा, “आज देश में वो स्वस्थ राजनीति रही नहीं, आज कल जो राजनीतिक दौर चल रहा है वो भारत के लोकतांत्रित छवि को धूमिल कर रहा है।”
सोशल मीडिया पर लालू प्रसाद यादव का बेबाक अंदाज, लालू प्रसाद यादव का बिहारी अंदाज कहकर खूब शेयर किया जा रहा है। बता दें कि हाल ही लालू प्रसाद यादव और ममता बनर्जी के बीच पटना में मुलाकात हुई थी। ममता बनर्जी ने लालू प्रसाद यादव के पूरे परिवार से मुलाकात की थी।