पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) एक चाय वाले की दुकान पर पहुंच गई थी। जहां वह खुद ग्राहकों को पकौड़ा देने लगी। इस दौरान उनके इर्द-गिर्द लोगों की भीड़ जमा हो गई। सोशल मीडिया (Social Media) पर उनका वीडियो (Video) सामने आने के बाद लोग कई तरह के कमेंट (Comment) कर रहे हैं। कुछ लोग पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का पकौड़े को लेकर दिया गया एक बयान याद दिला रहे हैं।

ग्राहकों को पकौड़ा खिलाने लगीं पश्चिम बंगाल की सीएम

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी झाड़ग्राम जिले भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण किया। कार्यक्रम के समापन के बाद ममता बनर्जी वापस लौट रही थी। इस बीच वह सड़क किनारे लगी एक दुकान पर रुक गईं, जहां उन्होंने ग्राहकों को पकौड़ा खाने के लिए दिया। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री (Bengal CM) खुद लोगों को पेपर में लपेट कर पकोड़े दे रही हैं।

पूर्व IAS ने शेयर किया वीडियो

पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘बेरोजगार युवाओं, पकौड़ा रोजगार गारंटी योजना की याद ताजा कर लो। इसी के सपने दिखाए थे ना?’ प्रियंका सिंह नाम की एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया – इस तरह का काम अगर पीएम करते दिखाई देते तो इनके नेता सवाल खड़े करते। अभिनव शुक्ला नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि चाय वाले प्रधानमंत्री के बाद अब पकोड़े वाली मुख्यमंत्री दिखाई दे रही हैं।

चंद्र नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि मुख्यमंत्री जी को कोई बताओ कि पकोड़े के साथ चटनी भी दी जाती है। कपिल नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – आधिकारिक रूप से दीदी अब रोजगार पा गई हैं क्योंकि पकौड़ी बेचना भी रोजगार है। रविंद्र शुक्ला नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि अगर ऐसा सभी नेता करने लगे तो कितना अच्छा है क्योंकि आप जमीन पर उतरेंगे तभी तो आपको जनता की समस्या समझ आएगी।

जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2018 में एक निजी चैनल को इंटरव्यू दे रहे थे। इस दौरान उसे रोजगार को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने एक उदाहरण के जरिए कहा था कि, “अगर आपके टीवी चैनल के बाहर कोई व्यक्ति पकौड़ा बेच रहा है तो क्या वह रोजगार होगा या नहीं?” पीएम मोदी के इसी बयान के बाद से ही लोग बेरोजगारी की समस्या पर पकोड़े का जिक्र करते हुए पीएम पर कटाक्ष करते हैं।