2024 लोकसभा चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि भाजपा ने सारे हेलिकॉप्टर बुक करवा लिए हैं ताकि विपक्ष के लोगों को कैम्पेनिंग करने के लिए हेलिकॉप्टर ही ना मिले। इतना ही नहीं, ममता बनर्जी ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव भी समय से पहले से हो सकते हैं। सोशल मीडिया पर लोग ममता बनर्जी के बयान पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

क्या बोली ममता बनर्जी?

टीएमसी युवा विंग की रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि अगर बीजेपी लगातार तीसरी बार देश की सत्ता में लौटती है तो देश को तानाशाही का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि मुझे आशंका है कि बीजेपी समय से पहले दिसंबर 2023 में ही लोकसभा चुनाव करवा सकती है। इसके बाद ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा ने चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए पहले से ही सभी हेलिकॉप्टरों को बुक कर लिया है, ताकि विपक्ष के लोग हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल न कर सके।

सोशल मीडिया पर खूब हो रही है चर्चा

सोशल मीडिया पर ममता बनर्जी के इस बयान की खूब चर्चा हो रही है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘किराए पर नहीं मिल रहे हैं तो आप नए हेलिकॉप्टर भी तो खरीद सकते हैं, इसमें दिक्कत कहां आ आ रही है?’ एक अन्य ने लिखा, ‘हेलिकॉप्टर से चुनाव नहीं जीता जा सकता है, उसके लिए जनता को काम चाहिए और बीजेपी ने क्या किया यह एक सवाल है जिसका जवाब नहीं?’

@akumar_er ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘भाजपा से हार अभी से दीदी कर ली है स्वीकार।’ अमित कुमार ने लिखा, ‘चुनाव आज कराएं या दस दिन बाद, महंगाई और बेरोजगारी से परेशान लोग भाजपा को हराकर ही दम लेंगे।’ धर्मेंद्र सिंह ने लिखा, ‘नीतीश कुमार, ममता बनर्जी और राजनीतिक वैज्ञानिक दावा कर रहें हैं कि मोदी सरकार चुनाव पहले करा सकती है लेकिन लॉजिक क्या कहता है? राममंदिर का उद्घाटन, अंतरिम बजट के बाद होगा? सरकार एक बड़े मुद्दे की तलाश में है जिसकी खोज हो रही है, उस मुद्दे के उफान के लिए दो महीने का वक्त चाहिए?’

बता दें कि सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में तीन दशक तक शासन करने वाली CPI(M) को भी सत्ता से उखाड़ फेंका था और लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराकर ही दम लेंगी। इस दौरान ममता बनर्जी ने इस बात की आशंका जताई है कि लोकसभा चुनाव दिसंबर में ही सकते हैं।