क्या आप जानते हैं, योग गुरु बाबा रामदेव स्पोर्स बाइक के कितने दीवाने हैं? नहीं, तो आज जान लीजिए। बाबा रामदेव ने स्पोर्ट्स बाइक चलाई और इसे देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। दरअसल सोशल मीडिया पर बाबा रामदेव का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में योग गुरु किसी प्रोफेशनल बाइक राइडर की तरह बाइक दौड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। फेसबुक पर 23 घंटे पहले डाले गए इस वीडियो को 44 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा। यही नहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने बाबा रामदेव के शौक को देखकर मजेदार कमेंट भी किए हैं। फेसबुक यूजर भुवनेश कालिया ने लिखा- “हेलमेट नहीं लगाया बाबा ने”। वहीं चंदन मिश्रा नाम एक शख्स ने लिखा- “अब समझ लो कि पंतजलि की मोटर साइकिल भी आयेगी।”
इससे पहले योग गुरु बाबा रामदेव ने योगा के अलावा कुश्ती में भी अपना जलवा दिखाया था। रामदेव ने लोगों उस समय चौंका दिया था जब उन्होंने अचानक इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में प्रो रेसलिंग के सेमीफाइनल से ठीक पहले 2008 ओलंपिक के रजत पदक विजेता यूक्रेन के पहलवान आंद्रे स्टेडनिक को चुनौती दे बैठे थे। हालांकि इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात ये हुई थी कि बाबा ने बीजिंग ओलंपिक में भारत के स्टार पहलवान सुशील कुमार को हराने वाले आंद्रे से ना सिर्फ जमकर मुकाबला किया बल्कि मैच 12-0 के अंतर से जीत लिया था।
बता दें कि भारत ही नहीं विदेशों में भी बाबा रामदेव को योग गुरु के रुप में जाना जाता है। बीते कुछ सालों में योग गुरु बाबा रामदेव ने भारत में योग को दिनचर्या के अहम हिस्से के तौर पर प्रचारित-प्रसारित किया, साथ ही ये कहना गलत नहीं होगा कि भारत में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाने के लिए बाबा रामदेव का बड़ा योगदान है। भारत में पहले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाने के लिए बीजेपी के साथ बाबा रामदेव ने भी खास तैयारियां की थी। पूरे विश्व को योग के प्रति जागरूक करने के लिए रामदेव ने 35 मिनट का विशेष पैकेज तैयार किया था। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल होने के साथ ही भारत ने दो विश्व रिकार्ड भी कायम किए। पहला रिकॉर्ड एक जगह पर सबसे अधिक लोगों के योग करने का बना, तो दूसरा एक साथ सबसे अधिक देशों के लोगों के योग करने का जिसमें 84 देशों के लोगों ने एक साथ योग किया था।