वृंदावन में बंदरों के आंतक की कई घटनाएं आपने सुनी और देखी होंगी। शुरुआत में सिर्फ चश्मा छीनने वाले बंदर अब श्रद्धालुओं का कीमती सामान भी छीनकर भाग जाते हैं। इसमें मोबाइल, पर्स और ज्वैलरी तक शामिल है। हाल ही में एक घटना सामने आई थी जिसमें एक श्रद्धालु का 20 लाख की ज्वैलरी वाला बैग बंदर छीनकर भाग गया था। बंदर को तमाम लालच देने के बाद भी उस श्रद्धालु को वो बैग नहीं मिला था। इस घटना से पूरे वृंदावन में हड़कंप मच गया था। मंदिर क्षेत्र में बंदरों की शरारतें लगातार बढ़ रही हैं।

छीना सवा लाख का फोन

बंदर के ऐसे ही आतंक की एक और घटना सामने आई है जिसमें बंदर ने एक श्रद्धालु का करीब सवा लाख का मोबाइल फोन छीन लिया। अक्सर फ्रूटी या जूस के पैकेट देने के बाद बंदर श्रद्धालुओं के सामान को लौटा देते हैं, लेकिन इस घटना में बंदर जूस के दो पैकेट लेने के बाद भी फोन लौटाकर नहीं गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

पति की गोद में सिर रखकर आराम से सोती रही पत्नी, ऐसे ख्याल रखता रहा शख्स, देखें भावुक करने वाला Viral Video

2 जूस के बाद भी नहीं लौटाया मोबाइल

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को deepak_kushwaha6 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि एक बंदर किसी घर की दीवार पर बैठा है और उसके हाथ में आईफोन 16 प्रो मैक्स है जिसकी कीमत करीब सवा लाख रुपए है। यह दावा वीडियो में ही किया गया है। फोन वापस लेने के लिए श्रद्धालु बंदर को जूस के पैकेट फेंक रहे हैं। बंदर एक पैकेट लेने के बाद भी फोन नहीं लौटाता है। इसके बाद बंदर दूसरा पैकेट भी कैच कर लेता है और उसके बाद बंदर दोनों पैकेट लेकर वहां से चला जाता है।

वीडियो पर लोगों के रिएक्शन

वायरल वीडियो पर लोग अपने-अपने अनुभव भी साझा कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है- मेरा भी फोन बंदर ने छीन लिया था। इसके बाद बड़ी मुश्किल से 8 फ्रूटी के बाद मेरा फोन लौटाया था। एक फीमेल यूजर ने बताया है कि ये तो आईफोन 16 लेकर गया है, एक बार तो बंदर मुझे ही पकड़ कर ले गया था, शायद साथ ले जाने आया था। एक अन्य यूजर ने बताया है कि उनका चश्मा बंदर ने छीन लिया था, दो फ्रूटी के बाद लौटाया लेकिन चश्मा टूट गया था।