पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक में मारे गए आंतकियों की संख्या को लेकर नेताओं द्वारा बयानबाजी खत्म होती नजर नहीं आ रही है। एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर विपक्ष के नेताओं के सवाल पर जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने  ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है।’रात 3.30 बजे मच्छर बहुत थे, तो मैंने हिट से मारा। अब मच्छर कितने मारे, ये गिनने बैठूं या आराम से सो जाऊं?’ उनके इस ट्वीट को 7 हजार से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किया है जबकि 21 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। इससे पहले उन्होंने कहा था कि  जो मृतकों की संख्या बताने को कह रहे हैं उन्हें मौके पर भेज दिया जाना चाहिए ताकि वे वहां बैठकर गिनती कर सकें।

गौरतलब है कि 26 फरवरी को की गई एयर स्ट्राइक को लेकर विपक्ष के नेताओं ने सरकार से सबूत मांगे हैं। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू  ने हाल ही में एयर स्ट्राइक को लेकर सवाल उठाते हुए  कहा था कि आतंकी मारने गए थे या पेड़ गिराने। इसके अलावा विपक्ष के सवालों को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने  कहा था कि भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में  250 आतंकी मार गिराए। जबकि उनकी ही पार्टी के अन्य नेताओं ने अलग-अलग बयान दिए हैं। कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह का कहना है कि बालाकोट में भारतीय  वायुसेना ने 400 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया।

केंद्री मंत्री वीके सिंह ने जवाब देते हुए यह ट्वीट किया है। (Photo-Twitter)

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दावा किया  कि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी शोध संगठन (एनटीआरओ) प्रणाली ने बताया है कि भारत के हवाई हमले से पहले स्थल पर करीब 300 मोबाइल फोन सक्रिय थे। विपक्ष पर हवाई हमले को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए गृह मंत्री ने कहा कि अगर कांग्रेस यह जानना चाहती है कि कितने आतंकवादी मारे गए हैं तो वह पाकिस्तान जाकर शवों को गिन सकती है। हालांकि  एयर स्ट्राइक के बाद मीडिया ब्रीफिंग में कहा था कि मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर कुछ कहना फिलहाल जल्दबाजी होगी।