भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का मैच मेलबर्न में खेला गया। इस मैच को भारत ने अपने नाम कर लिया और कोहली के धमाकेदार पारी से टीम इंडिया को जीत मिली है। मैच के बाद विराट कोहली की हर कोई तारीफ कर रहा है। ट्वीटर पर लोगों ने दिल खोलकर विराट कोहली की तारीफ की है। हालांकि इसी बीच पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने पुराना विवाद याद दिला कोहली की तारीफ करने वालों पर तंज कसा है।

पूर्व आईएएस ने किया ये ट्वीट

सूर्य प्रताप सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि विराट कोहली ने जब हाथरस की गुड़िया के लिए न्याय मांगा था, अंधभक्तों ने बड़ी गालियां दी थीं, राष्ट्रद्रोही तक कह दिया था। उनकी नन्हीं बिटिया को क्या कुछ तक नहीं कहा था…याद है,न। वही विराट कोहली आज देश का दुलारा बना है। विराट कोहली ने आज सारी लाइमलाइट चुरा ली, साहब को बुरा तो लगा होगा।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

पूर्व आईएएस के ट्वीट पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @prisanya12 यूजर ने लिखा कि सर अगर आपकी टाइमलाइन देख लेती हूं तो IAS बनने का क्रेज ही खत्म हो जाता है। @ManjeetJiBack यूजर ने लिखा कि भक्त सही को सही और गलत को गलत बोलने की हिम्मत रखते हैं, कोहली को किसी ने राष्ट्रद्रोही नहीं कहा था। यह सब तुम जैसे राजनीति करने वाले की विकृत मानसिकता की उपज है। तुम राजनीति से ऊपर कुछ सोच भी नहीं सकते।

@Randhir76782934 यूजर ने लिखा कि मैं कहता हूं यह क्रिकेटर केवल पैसे के लिए खेलते हैं, उसके लिए चाहे हाफिज सईद क्रिकेट क्लब से क्यों ना खेलना पड़े l पाकिस्तान से व्यापार बंद है फिर यह क्रिकेट पाकिस्तान के साथ क्यों खेल रहे हैं? @CMT69153478 यूजर ने लिखा कि सिर्फ विराट ही क्यों, यदि मोदी भी ऐसा कुछ करते हैं तो भक्त ऐसा ही करते है। ये सही और तार्किक है, इसकी तारीफ की जानी चाहिए। इससे सिद्ध होता है कि भक्त किसी व्यक्ति से नहीं चिढ़ते बल्कि गुण-दोष पर प्रतिक्रिया देते हैं।

बता दें कि पाकिस्तान ने भारत के सामने 160 रनों के लक्ष्य दिया था जिसका पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम इंडिया ने 31 रनों पर अपने 4 विकेट खो दिए थे। इसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की शतकीय साझेदारी ने टीम को जीत तक पहुंचाई। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रन की पारी खेली। इसके साथ ही विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।