भारतीय टीम के खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि अनबॉक्सिंग से पहले ही अगर आपका फोन चोरी हो जाये तो इससे बड़ा दुःख और कुछ नहीं होता है। विराट कोहली (Virat Kohli Phone) के इस ट्वीट के बाद ही सोशल मीडिया यूजर्स उनसे तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं। कोहली ने ट्वीट कर अपने फैंस से ट्वीट कर सवाल पूछा है कि क्या उनके साथ भी कभी ऐसा हुआ है।
विराट कोहली ने ट्वीट कर दी ये जानकारी
विराट कोहली (Virat Kohli, Indian Cricket Team) ने ट्वीट किया, “अपने नए फोन को अनबॉक्स किए बिना खोने के दुख से बड़ा कुछ भी नहीं है, क्या किसी के साथ ऐसा हुआ है?” सोशल मीडिया यूजर्स विराट कोहली के इस ट्वीट पर हैरानी जताते हुए कई सवाल पूछ रहे हैं। कोई इसे फोन का प्रमोशनल ट्वीट कह रहा है तो वहीं ज़ोमैटो ने इस पर चुटकी ली है।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@nishantbharti23 यूजर ने लिखा कि चलो अब खेल में मन लगेगा। एक यूजर ने लिखा कि क्या ये वीवो का नया फोन है? @chiragbarjatyaa यूजर ने पूछा कि अब कौन सा प्रचार कर रहे हैं? @nadimspeaks यूजर ने लिखा कि नया खरीद लो, पैसे की कमी थोड़ी है। जोमैटो की तरफ से ट्वीट कर लिखा गया है कि भाभी के फोन से आप आइसक्रीम ऑर्डर कर सकते हैं। @faujidsays यूजर ने लिखा कि इस ट्वीट के बाद आपको 100 फोन स्पांसर की तरफ से मिल सकते हैं।
@TheHarrisSultan यूजर ने लिखा कि यह जानकर अच्छा लगा कि एक अमीर आदमी भी अपना आईफोन खोने के बाद दुखी हो जाता है। मैंने एक बार अपने iPhone को अनबॉक्स किया, तभी वो गिर गया और टूट गया। @kooshals यूजर ने लिखा कि यह कुछ ब्रांड एंडोर्समेंट है। यह शख्स बिना पैसे लिए सोशल मीडिया एप नहीं खोलता है। @Jeeveshu यूजर ने लिखा कि अगर फोन खोने के बाद कोहली दुखी हैं तो इसका मलतब वो भी इंसान हैं।
बता दें कि विराट कोहली के इस ट्वीट को लोग प्रचार का एक हिस्सा मान रहे हैं तो कुछ उन्हें नया फोन खरीदने की सलाह दे रहे हैं। गौरतलब है कि कोहली भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। वह इस वक्त नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के साथ पहले टेस्ट मैच की तैयारी में लगे हुए हैं।