Wife Viral Video In Meerut Hotel: मेरठ से एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला एक कथित होटल की बॉलकनी से कूदकर चारदीवारी पर दौड़ने लगती है फिर वहां से जमीन पर कूदकर भागने लगती है। जनसत्ता इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को @mishra_4G नामक यूजर ने शेयर किया है।

यूपी है भईया… हाईवे पर साड़ी वाली महिला ने हाथ में बंदूक लेकर किया डांस, Video देख लोगों का फूटा गुस्सा

यूजर ने अपने कैप्शन में लिखा है ‘ये शादी शुदा महिला ओयो में जन्मदिन मना रही थी तभी इसका पति बच्चों को लेकर होटल मे पहुंच गया फिर क्या हुआ आप स्वयं देख लीजिए। जिस किसी वर्ग को हद से अधिक संरक्षण प्राप्त हो जाता है वह ऐसे ही नंगई पर उतर आता है।’

रिपोर्ट के अनुसार, महिला अपना जन्मदिन मना रही थी तभी पति वहां बच्चों को लेकर पहुंच गया। शख्स ने उसे बाहर निकालने की कोशिश की मगर पति ने हंगामा कर दिया। इसके बाद पति ने पत्नी और पुरुष के खिलाफ मामला दर्ज कराया। मेरठ की एक लोकल वेबसाइट में प्रकाशित किया गया है कि महिला का पति अपने बच्चों के साथ उसी होटल में रुका था।

वायरल वीडियो के बारे में रिपोर्ट में कहा गया है कि महिला ओयो होटल से कूदकर भागने लगी। वीडियो में कथित महिला जिस तरीके से कूदती है वो गिर भी सकती थी, उसे चोट भी लग सकती थी। महिला आपत्तिजनक हालत में भाग रही थी। अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।

ये क्या हो रहा है, झरने के नीचे आपत्तिजनक हालत में लेटे थे दो लड़के, लोगों ने शर्म से झुका ली आंखें, Video Viral

नोट- इस वीडियो को हम आपके साथ शेयर नहीं कर सकते हैं।