सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शादी में डीजे बजाने के कारण एक काजी दुल्हे पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं। काजी मस्जिद तक डीजे और बैंड बजाये जाने से इतने नाराज हो गए कि उन्होंने दूल्हे को जमकर फटकार लगा दी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहो है। वायरल वीडियो में काजी दूल्हे से कहते नजर आ रहे हैं कि आपने शरीयत, उलेमा और समाज का मजाक बनाया है।
दूल्हे पर भड़के काजी
मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव का बताया जा रहा है। डीजे बजाते हुए लड़की के घर पहुंचने पर काजी इतने नाराज हुए कि उन्होंने निकाह पढ़ाने से ही मना कर दिया, साथ ही दूल्हे और उसके परिवार को जमकर खरी-खोटी भी सुनाई। काजी ने कहा कि शादी का दिन इंसान के लिए सबसे खुशी का दिन होता है लेकिन तुमने डीजे और बैंड बजाकर शैतानों को खुश किया है। जब वर-वधू पक्ष के साथ दूल्हे ने सार्वजिनक रूप से माफी मांगी, तब जाकर काजी ने निकाह पढ़ा।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल
एक यूजर ने लिखा कि काजी मियां छतरपुर के नौगांव में शादी में DJ बजा तो नाराज हो गए। दूल्हे का निकाह कराने से किया इंकार। काजी जी ये इंडिया है अफगानिस्तान नहीं। @ibteshamkhan38 यूजर ने लिखा कि सबूत है कि काजी साहब ने निकाह पढ़ाने से इंकार किया हो, बल्कि निकाह भी पढ़ाया गया और वीडियो ही में काजी साहब मुबारकबाद देते हुए भी नजर आ रहे हैं। शादी धर्म के रीति रिवाज के हिसाब से होना चाहिए, अधर्मी नही समझेंगे।
एक यूजर ने लिखा कि जो इस्लाम की तालीम का मज़ाक उड़ानें में जो आगे देखे जाते हैं, उनका निकाह पढ़ाने से भरी सभा में इन्कार कर मौलाना ने बहुत ही काबिले तारीफ काम किया है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि मैंने भी अपनी जिंदगी में कई मर्तबा ऐसा किया, जहां भी डीजे माइक बजते हैं उस शादी या पार्टी में जाना ही छोड़ दिया। @Vandebharat01 यूजर ने लिखा कि मोबाइल पर दिखाना, मोबाइल चलाना भी हराम है।
जानकारी के मुताबिक, छतरपुर में मुस्लिम समाज की कमेटियों ने आपसी सहमति बनाकर निकाह में डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाया है। इसके बावजूद जब दूल्हे ने बिना किसी को जानकारी दिए डीजे बजवाया और दुल्हन के घर पहुंचा तो काजी भड़क गए। हालांकि जब दूल्हे ने माफी मांग ली, तब काजी ने फिर निकाह कराया।