Army Jawan Viral Video: देश में हाल ही में हुए बैक-टु-बैक धमाकों ने पूरे राष्ट्र को हिलाकर रख दिया है। सुरक्षाबलों से लेकर आम जनता तक हर कोई गुस्से और दुख से भरा है। इसी बीच एक फौजी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह गाने के माध्यम से दुश्मनों और आतंकवादियों को करारा संदेश देते दिखाई दे रहा है।
जवान ने आतंकियों को दी बड़ी चेतावनी
वीडियो में जवान गाने के माध्यम से कहता है कि हमने सह कर देख लिया, कई बार कहकर देख लिया, लेकिन इन लोगों ने अब तक केवल हमारा प्यार देखा है, गुस्सा नहीं। लेकिन जरूरत पड़ी तो हम दुश्मनों के मुल्क को धुआं-धुआं कर देंगे, अगर केवल दो घंटे के लिए सरकार हमें मंजूरी दे दे तो।
वीडियो में जवान के चेहरे पर दर्द, क्रोध और देश के लिए कुछ भी कर गुजरने की भावना साफ झलकती है। यह वीडियो उन सैनिकों की मनोदशा को दर्शाता है, जो हर दिन देश की रक्षा के लिए खतरे के बीच खड़े रहते हैं।
गौरतलब है कि देश में लगातार दो धमाकों एक दिल्ली और दूसरा जम्मू-कश्मीर ने वातावरण को पूरी तरह तनावग्रस्त कर दिया है। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं और ऐसे समय में एक सैनिक का यह वीडियो लोगों के दिलों में देशभक्ति का जोश भर रहा है। वीडियो सामने आते ही यूजर्स ने भर-भरकर प्रतिक्रियाएं दीं।
यहां देखें वायरल वीडियो –
कई लोग जवान की बहादुरी और उसके जज्बे की सराहना करते नजर आए। कुछ ने लिखा – “यही है हमारे देश के असली हीरो, जो हर पल देश के लिए तैयार रहते हैं।” एक अन्य यूजर ने कहा – “दुश्मनों को साफ संदेश—भारतीय सेना किसी भी चुनौती से पीछे नहीं हटती।”
कमेंट सेक्शन में लोग फौजी की आवाज की तारीफ करने के साथ-साथ आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की अपील भी कर रहे हैं। कई लोगों ने इस वीडियो को “जोश बढ़ाने वाला” और “रोंगटे खड़े कर देने वाला” बताया।
फौजी का यह वीडियो सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि उन भावनाओं की पुकार है जो हर भारतीय सैनिक के दिल में रहती हैं – देश की रक्षा, दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब और अपने शहीद साथियों का बदला। यह वायरल वीडियो देशभर में तेजी से शेयर किया जा रहा है और लोगों के अंदर देशभक्ति की लहर और अधिक मजबूत हो रही है।
